October 2017

दीपावली पूजन का मुहुर्त

19.10.2017 लक्ष्मीपूजन प्रदोषयुक्त अमावस्या को स्थिरलग्न व स्थिरनवांश में किया जाना सर्वश्रेष्ठ होता है। अमावस्या सूर्योदय से मध्यरात्रि 12.41 तक रहेगी। दीपावली लक्ष्मी की उत्पत्ति तिथि व लक्ष्मी-कुबेर पूजन के लिए स्वयंसिद्ध समय है, अत: लक्ष्मी-कुबेर से संबद्ध मांगलिक कार्य इस दिन शुभ माने गए हैं। विष्कुम्भ योग इस पूजन हेतु श्रेष्ठ माना गया है। चित्रा नक्षत्र मृदु नक्षत्र है एवं सभी लक्ष्मी-कुबेर पूजन के लिए प्रशस्त माना गया है।

किसान नींदड़ में समाधि स्थल पर ही मनाएंगे काली दिवाली

जयपुर। नींदड़ आवासीय योजना में जेडीए अफसरों और किसानों के बीच टकराव बरकरार है। जेडीए की ओर से की जाने वाली 1350 बीघा जमीन अवाप्ति के विरोध में दीपावली के दिन 1350 किसान जमीन समाधि सत्याग्रह उपवास करेंगे। धरना स्थल पर किसानों का सत्याग्रह-धरना जारी है। 500 महिलाओं सहित 1000 लोगों ने जमीन समाधि सत्याग्रह किया। वहीं जेडीए ने दीपावली बाद पुलिस फोर्स के जरिए अवाप्तशुदा जमीन का कब्जा लेने

परकोटे में दूषित पानी की सप्लाई, काटे 8 कनेक्शन, लिए सैंपल

जयपुर। शहर के चादीवारी क्षेत्र में दूषित पानी की शिकायत पर विभाग के अधिकारियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए क्षेत्र में क्लोरीन और जैविक सैंपल लिए साथ ही सघन निरीक्षण कर आधे दर्जन से ज्यादा कनेक्शनों को भी काटा। अतिरिक्त मुख्य अभियंता दिनेश सैनी ने बताया कि अधिशाषी, सहायक तथा कनिष्ठ अभियन्ता के दल ने जल आपूर्ति के समय में 10 स्थानों पर जल के नमूनों की जांच की। इस दौरान

-मुख्यमंत्री ने दिया राज्य कर्मचारियों को दीपावली का तोहफा- राज्य कर्मचारियों के लिए 7वां वेतन आयोग लागू

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने धनतेरस के अवसर पर मंगलवार को राज्य के 12 लाख से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों और पेंशनर्स को दीपावली का तोहफा देते हुए 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की घोषणा की है। राज्य कर्मचारियों को अक्टूबर माह से 7वें वेतन आयोग के अनुरूप बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा। मुख्यमंत्री ने धनतेरस के पावन पर्व पर राज्य कर्मचारियों सहित सभी प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते

बाजारों की काली दिवाली

 -रौनक, ग्राहकी सब कुछ गायब -जीएसटी का फर्क और नोटबंदी का असर -जिन व्यापारियों ने माल खरीद लिया, उनका ब्याज भी नहीं निकल रहा -7वें वेतन आयोग के लागू नहीं होने का भी पड़ा है फर्क रोशनलाल शर्मा जयपुर। ‘एक वो भी दिवाली थी, एक ये भी दिवाली है, उजड़ा हुआ गुलशन है और रोता हुआ माली है।Ó किसी जमाने प्रख्यात गायक कलाकार मुकेशचन्द्र जोरावरचन्द्र माथुर गाया यह प्रसिद्ध गाना

वार्ता बार-बार, नतीजा शून्य हर बार -नींदड़ में किसानों का आंदोलन

जयपुर। नींदड़ में किसानों के आंदोलन को लेकर कहीं भी प्रशासन में गंभीरता दिखाई नहीं दे रही है। वार्ता के दौर बार-बार चल रहे हैं लेकिन नतीजा शून्य ही आ रहा है। नींदड़ बचाओ युवा किसान संघर्ष समिति के आह्वान पर डॉ. नगेन्द्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में जेडीए की जमीन अवाप्ति के विरोध में अवाप्ति को निरस्त कराने के लिए नींदड़ गांव के किसानों और कालोनीवासियों के द्वारा जारी

एक साथ उठी चार अर्थियां

-मृत्यु से पहले लड़की ने फोन कर चाचा से कहा था हमें बचा लो!  उदयपुर। जिले के खेमपुरा शहर में मंगलवार को एक घर से पूरे परिवार की अर्थियां एक साथ उठने से इलाके में चीख-पुकार मच गई। एक साथ पूरे परिवार की मौत होने से हर कोई स्तब्ध है और इसका कारण जानना चाहता है। जानकारी के अनुसार, सोमवार को खेमपुरा शहर के प्रतापनगर थाना इलाके की इस घटना

मुख्यमंत्री ने किया तीर्थराज पुष्कर में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास

जयपुर/अजमेर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश के मंदिरों और स्मारकों के विकास के लिए 551 करोड़ रुपये की योजना बनायी है। इसके तहत 125 मंदिरों और 30 लोकदेवताओं व महापुरूषों के स्मारकों का विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के धार्मिक पर्यटन को मजबूत करना उनकी सरकार का लक्ष्य है। वे मंगलवार को पुष्कर में 24 करोड़ रुपए की लागत से ब्रह्मा

जिला परिषद की साधारण सभा कांग्रेसी के साथ भाजपा पार्षदों ने भी मिलाया सुर, नहीं हो रहे काम

-एसीईओ अनिता चौधरी को कार्यमुक्त कर वापस कार्मिक विभाग भेजने का प्रस्ताव पारित जयपुर। लंबे समय बाद मंगलवार को जयपुर जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक हुई। लेकिन इस बैठक में जमकर हंगामा बरपा। काम नहीं होने को लेकर भाजपा और कांग्रेस के पार्षद एकसाथ आ गए और साधारण सभा में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनीता चौधरी को कार्यमुक्त कर कार्मिक विभाग भेजने का प्रस्ताव पारित किया। जिला परिषद

सीएम करेंगे किशनगढ़ एयरपोर्ट का उद्घाटन

demo जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे एवं केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा बुधवार अपरान्ह 2:30 बजे किशनगढ़ एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। उल्लेखनीय है कि किशनगढ़ में पहले छोटी एयरस्ट्रिप थी, जिस पर छोटे चार्टर प्लेन एवं हेलीकॉप्टर उतरने की सुविधाएं थीं। इस एयरस्ट्रिप को एयरपोर्ट में बदलने के लिए मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने 2007 में योजना को अमलीजामा पहनाया था। उसके बाद अब यह एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया