गंगटोक। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को भारत-चीन बॉर्डर पर नाथूला इलाके का दौरा किया। इसके बाद उन्होंने ट्विटर पर वहां की अपनी एक फोटो पोस्ट कर लिखा- मैं वहां पहुंची तो चीनी सैनिक मेरी फोटो लेने लगे। उन्होंने एक वीडियो भी ट्वीट किया है- जिसमेें वो चीनी सैनिकों को नमस्ते करना और इस ट्रेडीशन के बारे में बता रही हैं। बता दें कि रक्षा मंत्री का बॉर्डर एरिया का यह दौरा डोकलाम में करीब 70 दिनों तक भारत-चीन के बीच चले टकराव के बाद हुआ है। एक महीने पहले ही चीनी सेना वहां से पीछे हटी है।
चीन का अफसर भारतीय डिफेंस मिनिस्टर को ये बता रहा था कि उनकी यहां पर क्या ड्यूटी है। इस दौरान निर्मला सीतारमण ने पूछा कि आपको पता है कि नमस्ते क्या है? जब चीन के सैनिक ने ना में जवाब दिया तो सीतारमण ने कहा- चीन की भाषा में आप नमस्ते को क्या कहते हैं। इसके बाद निर्मला सीतारमण ने उन्हें नमस्ते किया और जवाब में चीन के अफसरों ने भी उन्हें नमस्ते से जवाब दिया।
सीतारमण ने नाथूला पहुंचने पर यहां तैनात आर्मी और भारत-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के अफसरों से मुलाकात की। यहां ईस्टर्न कमान के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अभय कृष्णा ने सिक्कम सेक्टर में भारत-चीन बॉर्डर पर सिक्युरिटी की तैयारियों के बारे में बताया। आर्मी के वाइस-चीफ जनरल सारथ चंद्रा भी वहां मौजूद थे।
रक्षा मंत्री ने चीनी सैनिकों को नमस्ते करना सिखाया
