जयपुर। नींदड़ बचाओ युवा किसान संघर्ष समिति के आह्वान पर नींदड़ के किसानों की चल रहे जमीन समाधि सत्याग्रह स्थल पर ही रविवार को आंदोलनकारी सुहागिन स्त्रियों ने चौथ माता की जोत देखी और व्रत खोला।
डॉ. नगेन्द्रसिंह शेखावत के नेतृत्व में जेडीए की जमीन अवाप्ति के विरोध में नींदड़ गांव के किसान और कॉलोनीवासियों द्वारा किए जा रहे जमीन समाधि सत्याग्रह का रविवार को आठवां दिन था। जमीन समाधि सत्याग्रह पर 22 पुरूष और 11 महिलाएं बैठी हैं जिन्होंने अन्न भी त्याग रखा है। उन्होंने सिर्फ जल पीकर व्रत खोला है। तीस अन्य लोग भी जमीन समाधि सत्याग्रह पर क्रमिक अनशन पर बैठे हैं।
जमीन समाधि स्थल पर खोला करवा चौथ का व्रत
