-संयुक्त टीम ने किया क्षेत्र का दौरा, पुलिस जवानों ने किया मार्च
-छावनी बनेगा शास्त्रीनगर, 4 हजार पुलिस कर्मी होंगे तैनात, ड्रोन से होगी निगरानी
जयपुर। जिला प्रशासन, पुलिस, वक्फ बोर्ड और नगर-निगम के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने सोमवार को शास्त्री नगर कब्रिस्तान क्षेत्र का दौरा कर वहां से अतिक्रमण हटाने के संबंध में मौके पर की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में योजना तैयार की। संयुक्त टीम में अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) मोहम्मद अबूबक्र, वक्फ बोर्ड के सीईओ अमानुल्ला खां, सहायक पुलिस आयुक्त जगमोहन शर्मा और शास्त्री नगर थानाधिकारी महावीर प्रसाद, भट्टा बस्ती थाना अधिकारी हरजीलाल यादव और विद्याधर नगर थाना अधिकारी चिरंजीलाल मीणा, नगर-निगम के अधिशाषी अभियंता चरण सिंह मीणा शामिल शामिल थे। टीम के दौरे के दौरान एसटीएफ एवं पुलिस के जवानों के दल ने भी क्षेत्र में मार्च किया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) मोहम्मद अबूबक्र ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कब्रिस्तान के अतिक्रमियों को अपना कब्जा छोडऩे के बारे में पूर्व में ही बताया जा चुका है। प्रशासन द्वारा 11 अक्टूबर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। इसके संबंध में मौके पर अधिकारियों की टीम ने आपस में आवश्यक तैयारियों के बारे में चर्चा करते हुए योजना तैयार की।
उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए करीब 4 हजार पुलिस बल का जाप्ता तैनात किया जाएगा। साथ ही सम्पूर्ण कार्रवाई की ड्रोन द्वारा निगरानी की जाएगी। कब्रिस्तान क्षेत्र का दौरा करने के बाद पुलिस, प्रशासन, वक्फ बोर्ड व नगर-निगम के अधिकारियों ने शास्त्री नगर थाने में बैठक की और अतिक्रमण हटाने के संबंध में आवश्यक बिन्दुओं पर गहनता से चर्चा की।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) मोहम्मद अबूबक्र, वक्फ बोर्ड के सीईओ अमानुल्ला खां, सहायक पुलिस आयुक्त जगमोहन शर्मा और शास्त्री नगर थानाधिकारी महावीर प्रसाद, भट्टा बस्ती थाना अधिकारी हरजीलाल यादव और विद्याधर नगर थाना अधिकारी चिरंजीलाल मीणा तथा नगर-निगम के अधिशाषी अभियंता चरण सिंह मीणा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
शास्त्री नगर कब्रिस्तान बुधवार से होगा खाली
