जैश के कमांडर खालिद को एनकाउंटर में मार गिराया

श्रीनगर। आर्मी ने नॉर्थ कश्मीर के बारामुला में जैश-ए-मोहम्मद के ऑपरेशनल कमांंडर खालिद को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि यह आतंंकियों को लॉजिस्टिक मुहैया कराया था। आर्मी को यह कामयाबी करीब 3 घंटे चले एनकाउंटर के बाद मिली।
कश्मीर में इस वक्त करीब 275 आतंकवादी एक्टिव हैं। इनमें से 250 तो सिर्फ पीर पंजाल रेंज में हैं। न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। सूत्रों के मुताबिक, 2017 में 291 आतंकियों ने भारत में घुसने की कोशिश की। इनमें से 80 इसमें कामयाब हो गए। इस साल 3 अक्टूबर तक सेना ने 150 टेरेरिस्ट्स को मार गिरा चुकी है। न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इस साल तीन अक्टूबर तक पाकिस्तान ने 503 बार सीजफायर वॉयलेशन किया। इसमें 14 आतंकी मारे गए। इसके अलावा घुसपैठ की 56 कोशिशों में 42 आतंकी मारे गए।
कश्मीर में हर दिन हुई एक आतंकी वारदात
कश्मीर और आतंकवाद पर होम मिनिस्ट्री की एक रिपोर्ट सामने आई है। इसके मुताबिक, कश्मीर में 7 महीनों में औसतन हर दिन एक आतंकी वारदात हुई है। रिपोर्ट में कहा गया कि 7 महीनों में मारे जाने वाले आतंकियों की तादाद 109 है, जो कि इस दशक में सबसे ज्यादा है। इससे पहले 2016 में 150 आतंकी मारे गए थे, लेकिन ये आंकड़ा पूरे साल का था। रिपोर्ट के मुताबिक, अगर पिछले साल हुई आतंकी वारदातों से तुलना करें तो इस साल 23 जुलाई तक इनमें 25 पर्सेंट तक का इजाफा भी दर्ज किया गया है। 1 जनवरी से लेकर 23 जुलाई के बीच घाटी में 184 हिंसक आतंकी वारदातें हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *