जयपुर। जयपुर की क्राइम ब्रांच की टीम ने सोमवार को नोएडा सेक्टर दो में छापा मारकर ठगी के एक कॉल सेंटर को संचालित कर रहे छह संचालकों को पकड़ा है। कॉल सेंटर के खिलाफ जयपुर के नाहरगढ़ थाना इलाके में शिकायत दर्ज करवाई गई थी।
जयपुर की क्राइम ब्रांच टीम को यहां के नाहरगढ़ थाना इलाके से नोएडा के कॉल सेंटर के खिलाफ शिकायत मिली थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि इस कॉल सेंटर ने इंश्योरेंस के नाम पर ठगी की है। नाहरगढ़ थाने में दर्ज रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए जयपुर क्राइम ब्रांच ने सोमवार को नोएडा के कॉल सेंटर में छापा मारा। एलआईसी कराने पर लाखों रुपए का मुनाफा होने का झांसा देकर लोगों से दो साल में 5 करोड़ रुपए ठगने वाले एक महिला समेत 9 जनों को जयपुर कमिश्नरेट क्राइम ब्रांच व नाहरगढ़ थाना पुलिस ने नोएडा दो सेक्टर में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लोगों को ठगने के लिए दृष्टि मनी इंश्योरेंस के नाम से एक कॉल सेंटर चला रहे थे। पुलिस ने कॉल सेंटर पर काम करने वाले करीब 150 जनों को हिरासत में ले रखा है और उनसे पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी कॉल सेंटर संचालक गोरव त्यागी व नेहा त्यागी और उनके साथी भरत सिंह, यतेन्द्र शर्मा, संजीव कुमार, नितिन शर्मा, रामकन्हैया, शिवराम व आमूल्य है। सभी आरोपी बिहार व यूपी के रहने वाले है। पुलिस आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश करेगी।
जयपुर पुलिस ने नोएडा में पकड़ा ठगी का कॉलसेंटर
