demo |
जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे एवं केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा बुधवार अपरान्ह 2:30 बजे किशनगढ़ एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे।
उल्लेखनीय है कि किशनगढ़ में पहले छोटी एयरस्ट्रिप थी, जिस पर छोटे चार्टर प्लेन एवं हेलीकॉप्टर उतरने की सुविधाएं थीं। इस एयरस्ट्रिप को एयरपोर्ट में बदलने के लिए मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने 2007 में योजना को अमलीजामा पहनाया था। उसके बाद अब यह एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया है, जिसका बुधवार को उद्घाटन होगा।
किशनगढ़ एयरपोर्ट आधुनिक एवं कम लागत में तैयार एयरपोर्ट है, जिस पर देश के दूसरे राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों जैसी सुविधाएं विकसित की गई हैं। एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग की क्षमता 150 यात्रियों की है। इसमें एलईडी लाइटिंग सिस्टम, फायर अलार्म सिस्टम, केन्द्रीयकृत पेयजल सुविधा, पैसेंजर लिफ्ट, रेस्टोरेन्ट आदि सुविधाओं के साथ 6 चैक-इन काउंटर स्थापित किए गए हैं। फोर-लेन की सड़क टर्मिनल बिल्डिंग को सीधे एनएच 8 से जोड़ेगी। अजमेर जिले में धार्मिक स्थली पुष्कर एवं ख्वाजा साहब की दरगाह के कारण देशी और विदेशी पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है। इसके अलावा किशनगढ़ एक बहुत बड़ा मार्बल हब बन चुका है।