जयपुर। घरेलू श्रेणी के विद्युत उपभोक्ता, जिनको अतिरिक्त सुरक्षा राशि जमा करवाने के नोटिस जारी किए गए हैं और उन्होंने राशि जमा नहीं करवाई है तो उनके कनेक्शन नहीं काटने का निर्णय लिया गया है।
जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक आर.जी.गुप्ता ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष के लिए देय अतिरिक्त सुरक्षा प्रतिभूति राशि सम्बन्धित उपभोक्ताओं द्वारा अपनी सुविधानुसार जमा करवाई जा सकती है। इसके साथ ही सुरक्षा राशि का आसान किस्तों में भुगतान स्वीकार करने हेतु सभी सम्बन्धित सहायक अभियन्ताओं को पूर्व में ही अधिकृत किया जा चुका है।
कांग्रेस की चेतावनी के बाद बैकफुट पर डिस्कॉम: नहीं कटेंगे कनेक्शन
