-मृत्यु से पहले लड़की ने फोन कर चाचा से कहा था हमें बचा लो!
उदयपुर। जिले के खेमपुरा शहर में मंगलवार को एक घर से पूरे परिवार की अर्थियां एक साथ उठने से इलाके में चीख-पुकार मच गई। एक साथ पूरे परिवार की मौत होने से हर कोई स्तब्ध है और इसका कारण जानना चाहता है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार को खेमपुरा शहर के प्रतापनगर थाना इलाके की इस घटना में जहर खाने के बाद पूरे परिवार को अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन कोई नहीं बच सका। टीचर विनोद शर्मा, पत्नी कल्पना, बेटे निखिल और बेटी अंजू की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
उदयपुर शहर के एमबी अस्पताल में मंगलवार को सामूहिक आत्महत्या मामले के सभी चारों शवों का पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। विनोद शर्मा के परिजनों के अनुसार, अंजू ने सोमवार को जहर पीने के बाद अपने चाचा पुरुषोत्तम को फोन किया था। पुरुषोत्तम ने बताया कि अंजू ने दोपहर 3.30 बजे के करीब फोन किया था और कहा था कि पूरे परिवार ने जहर पी लिया है। चाचा हम चारों को बचा लो, हम मरने वाले हैं। चाचा कुछ जवाब दे पाते, तब तक फोन कट गया था।
हम सोच-समझ कर उठा रहे हैं कदम
विनोद का लिखा सुसाइड नोट भी उनके घर से मिला है। उसमें लिखा है कि यह कदम हम सबने पूरे होश हवास में उठाया है। इसके पीछे किसी का भी हाथ नहीं है। मरने के बाद बाद मेरी पूरी संपत्ति मेरे छोटे भाई पुरुषोत्तम के नाम कर दी जाए।
बड़ी बेटी अब भी लापता
इस सामूहिक आत्महत्या मामले में परिवार की बड़ी बेटी कोमल अभी लापता है। प्रतापनगर थानाधिकारी हनवंत सिंह के अनुसार, बड़ी बेटी की तलाश की जा रही है। परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस मामले में प्रेम प्रसंग की जांच भी की जा रही है। हालांकि, अभी किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं हुई है।