किसान नींदड़ में समाधि स्थल पर ही मनाएंगे काली दिवाली

जयपुर। नींदड़ आवासीय योजना में जेडीए अफसरों और किसानों के बीच टकराव बरकरार है। जेडीए की ओर से की जाने वाली 1350 बीघा जमीन अवाप्ति के विरोध में दीपावली के दिन 1350 किसान जमीन समाधि सत्याग्रह उपवास करेंगे। धरना स्थल पर किसानों का सत्याग्रह-धरना जारी है। 500 महिलाओं सहित 1000 लोगों ने जमीन समाधि सत्याग्रह किया। वहीं जेडीए ने दीपावली बाद पुलिस फोर्स के जरिए अवाप्तशुदा जमीन का कब्जा लेने की प्लानिंग तेज कर दी है। माना जा रहा है कि अगले सप्ताह जेडीए बड़ी कार्रवाई कर सकता है। नींदड़ बचाओ युवा किसान संघर्ष समिति के संयोजक नगेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि जेडीए अधिकारियों की मनमानी के कारण किसान दीपावली के त्यौहार पर भी सत्याग्रह करने को मजबूर है। किसान, महिलाएं बच्चे अपनी जमीन के लिए संघर्ष कर रहे है। वहीं जेडीए के डिप्टी कमिश्नर राजकुमार सिंह का कहना है कि किसानों से वार्ता के लिए हमेशा तैयार है। उनकी जायज मांगों पर भी सहमति दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *