-खेतड़ी के सभी गांवों को मिलेगा कुंभाराम नहर से पानी
जयपुर/झुन्झुनंू। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि झुन्झुनूं जिले के लोग पानी को तरसते रहे और पिछले 60 साल से यहां विकास के नाम पर केवल राजनीति होती रही। हमारी सरकार विकास पर राजनीति नहीं सिर्फ विकास करने में विश्वास करती है। उन्होंने कहा कि लम्बे समय से पेयजल की समस्या से जूझ रहे झुन्झुनूं जिले के गांवों को कुम्भाराम नहर का पानी मिलेगा। खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र के सभी 85 गांवों को इस परियोजना से लाभ होगा।
राजे ने यह बात गुरूवार को झुन्झुनूं जिले के खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ दीनबंधु मैरिज पैलेस में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि खेतड़ी के 85 गांवों में से 25 को तो इसी महीने में कुम्भाराम नहर परियोजना से पानी मिलने लगेगा और शेष गांवों को भी अगले दो माह में पेयजल आपूर्ति होगी। मुख्यमंत्री ने जनसंवाद के दौरान घोषणा की कि आरयूआईडीपी के चौथे चरण के तहत खेतड़ी शहर में पेयजल एवं सीवरेज कार्यों के लिए 100 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान खेतड़ी नगर को सुनियोजित रूप से विकसित करने के लिए योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खेतड़ी नगर एक ऐतिहासिक स्थान है, इसे सुव्यस्थित एवं सुन्दर बनाया जाना चाहिए। इसके लिए उन्होंने खेतड़ी में एक सुन्दर पार्क विकसित करने के साथ ही सोप जी का बांध, तेजोवाला का बांध तथा जयसंमद बांध का संरक्षण कर वहां पौध रोपण एवं सौन्दर्यकरण करने को कहा।
खेतड़ी उप परिवहन कार्यालय होगा क्रमोन्नत
जनसंवाद के दौरान खेतड़ी के लोगों ने उप परिवहन कार्यालय को जिला परिवहन कार्यालय में क्रमोन्नत करने की मांग की। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र की आवश्यकता को देखते हुए मौके पर ही उप परिवहन कार्यालय को जिला परिवहन कार्यालय में क्रमोन्नत करने की घोषणा की। इस घोषणा पर क्षेत्रवासियों ने करतल ध्वनि के साथ मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि वे परीक्षण करवाकर आर्मी कैन्टीन के लिए शीघ्र प्रस्ताव भेजें।
अतिक्रमण और अवैध खनन पर सख्त मुख्यमंत्री
जनसंवाद में लोगों ने जोहड़ एवं चारागाह जमीनों पर अतिक्रमण, पेयजल के सिंचाई में उपयोग, अवैध काश्त तथा रवां गांव बांध के कैचमेन्ट एरिया में अवैध खनन की शिकायत की तो मुख्यमंत्री ने इस पर गहरी नाराजगी जताई और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गंभीरता के साथ इन मामलों को देखें और समस्या का शीघ्र निस्तारण करें।
कार्यवाहक प्राचार्य को हटाने के निर्देश
मुख्यमंत्री को जब स्वामी विवेकानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय खेतड़ी के छात्र नेता सुनील चौधरी ने कॉलेज में शिक्षकों द्वारा कक्षाएं नहीं लिए जाने तथा लम्बे समय से इसी कॉलेज में जमे होने की जानकारी दी तो मुख्यमंत्री बेहद नाराज हुई। उन्होंने मौके पर ही कार्यवाहक प्राचार्य श्यामनाथ मिश्र को यहां से हटाने के निर्देश दिए। साथ ही अन्य कॉलेजों में लम्बे समय से एक ही स्थान पर नियुक्त कॉलेज शिक्षकों को स्थानांतरित करने और लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।
अधीक्षण अभियन्ता भी करें फील्ड का दौरा
राजे ने खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में पीएचईड़ी से जुड़ी समस्याओं को देखते हुए अधीक्षण अभियन्ता को भी फील्ड में दौरा करने और वस्तुस्थिति का जायजा लेने के निर्देश दिए।
विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया
मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों पर आधारित प्रदर्षनी का अवलोकन भी किया। उन्होंने इस दौरान क्षेत्र में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत हुए कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर खान राज्य मंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी, सांसद संतोष अहलावत, विधायक अभिषेक मटोरिया, संभागीय आयुक्त राजेश्वर सिंह, आईजी हेमन्त प्रियदर्शी, जिला कलेक्टर दिनेश यादव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर शुभकामनाएं दी
इससे पहले मुख्यमंत्री खेतड़ी में हेलिपैड पर पहुंची तो यहां सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के उपलक्ष्य में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर एम. ए. राठौड़ ने मुख्यमंत्री को झण्डा लगाया और शुभकामना दी और इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सैनिक कल्याण कोष में अंशदान दिया।
Previous Post: राजसमंद हत्याकांड में 24 घण्टे में गिरफ्तार हुआ हत्यारा
Next Post: धरती के भगवान कल फिर छुट्टी पर