मोदी को नीच किस्म का बताने पर मणिशंकर अय्यर कांग्रेस से निलम्बित, शो कॉज नोटिस जारी, मोदी ने बटोरी गुजरात की जनता की सहानुभूति

नई दिल्ली। राहुल गांधी के बारे में नरेंद्र मोदी के एक बयान का जवाब देकर मणिशंकर अय्यर गुरुवार को विवादों में आ गए। उन्होंने प्रधानमंत्री के लिए ‘नीचÓ शब्द का इस्तेमाल कर दिया। अय्यर ने कहा, ”मुझको ये आदमी बहुत नीच किस्म का लगता है। इसमें कोई सभ्यता नहीं है। ऐसे मौके पर इस तरह की गंदी राजनीति की क्या आवश्यकता है?ÓÓ उनके इस बयान पर विवाद बढ़ा तो राहुल गांधी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट हुआ। इसमें कहा गया कि हम उम्मीद करते हैं कि अय्यर इस भाषा के लिए माफी मांगेंगे। इसके बाद अय्यर एक बार फिर मीडिया के सामने आए। कहा, ”मैं हिंदी भाषी नहीं हूं। अगर नीच शब्द का कोई दूसरा अर्थ निकलता है तो मैं माफी चाहता हूं।ÓÓ रात करीब 9 बजे अय्यर को कांग्रेस की प्रायमरी मेबरशिप से सस्पेंड कर दिया गया। उन्हें शो कॉज नोटिस भी जारी किया गया है।
इस मामले में मोदी ने कुछ ही मिनिटों में सहानुभूमि बटोरी। सूरत के लिंबायत में मोदी ने रैली की। उन्होंने कहा, ‘श्रीमान मणिशंकर अय्यर ने आज कहा कि मोदी नीच है। मोदी नीच जाति का है। क्या यही भारत की महान परंपरा है? ये गुजरात का अपमान है। मुझे तो मौत का सौदागर तक कहा जा चुका है। गुजरात की संतानें प्रधानमंत्री के अपमान का जवाब देंगी। वे इस तरह की भाषा का तब जवाब देंगी, जब चुनाव के दौरान कमल का बटन दबेगा। मुझे भले ही नीच कहा है। लेकिन आप लोग अपनी गरिमा मत छोडि़एगा।Ó

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *