11 शहरों में आवासन मंडल की नई योजनाएं शीघ्र: कृपलानी
जयपुर। नगरीय विकास मंत्री और आवासन अध्यक्ष श्रीचंद कृपलानी ने कहा कि राजस्थान आवासन मंडल को लेकर कई तरह की भ्रांतियां फैली हुई है। वे सब मित्थ्या है और अब शीघ्र ही राजस्थान आवासन मंडल 11 शहरों में नई योजनाएं लांच करने की तैयारी कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रतापनगर में बने मेवाड़ अपार्टमेंट जैसे निर्माण आवासन मंडल ही करा सकता है, अच्छे-अच्छे बिल्डर भी नहीं करा सकते। हालांकि प्रेस कांफ्रेंस में सरकार की उपलब्धियां गिनाने के बाद पत्रकारों द्वारा पूछे गए लगभग सभी सवालों के जवाब मंत्री कृपलानी के पास नहीं थे और उन्होंने गोल-मोल जवाब दिए। बाद में उन्होंने इलेक्ट्रोनिक मीडिया को कैमरे पर अलग से बोलने से भी साफ इंकार कर दिया।
कृपलानी शुक्रवार को राज्य सरकार के चार साल पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। नगरीय विकास मंत्री ने सरकार के चार साल के कामकाज को बेमिसाल बताते हुए कहा कि चार वर्षों में प्रदेश का समग्र विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि स्वायत्त शासन विभाग द्वारा प्रदेश में जारी विभिन्न योजनाओं अमृत योजना, स्मार्ट सिटी मिशन, ह्रदय योजना, अन्नपूर्णा रसोई योजना, मुख्यमंत्री जलस्वालम्बन, यूआईडीएसएसएमटी, सीवरेज परियोजना, सड़क मरम्मत व पुनरूद्धार कार्य, पेयजल परियोजना, आरओबी/आरयूबी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्मार्ट राज परियोजना, एनर्जी सेविंग परियोजना, स्वच्छ भारत मिशन, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, अग्निशमन सेवाओं का विस्तार, गौरव पथ, आरयूआईडीपी फेज, तृतीय के माध्यम से प्रदेश के हर क्षेत्र में चहुंमुखी विकास हुआ है।
कृपलानी ने बताया कि प्रदेश की समस्त 191 नगरीय निकायों में वेब बेस्ट ई-गर्वनेन्स आधारित स्मार्अ राज परियोजना प्रारम्भ की गई है। इस परियोजना की कुल लागत लगभग 126 करोड़ रुपए हैं। इस परियोजना के तहत राज्य स्रतीय डेटा संटर एवं समस्त निकायों के हार्डवेयर व नेटवर्किंग का कार्य शामिल है। शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पुरातत्व विकास योजना के तहत पुरा महत्व के शहरों को विकसित करने के लिए काम शुरू किया गया है। इसी प्रकार अमृत योजना के तहत राज्य के 29 शहरों जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, भरतपुर, भीलवाड़ा, पाली, हनुमानगढ़, अलवर, सीकर, धौलपुर, सवाई माधोपुर, चूरू, बारां, चित्तौडग़ढ़, नागौर, बूंदी, श्रीगंगानगर, टोंक, झुंझुनूं, भिवाड़ी, ब्यावर, गंगापुरसिटी, हिण्डौनसिटी, सुजानगढ़, किशनगढ़ व झालावाड़ को चयनित किया गया है। कृपलानी ने बताया कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत जलापूर्ति, विद्युत आपूर्ति, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन सहित सफाई, सक्षम शहरी गतिशीलता और सार्वजनिक परिवहन, गरीबों के लिए किफायती आवास, आई कनेक्टिविटिी और डिजिटेलाइजेशन जैसे काम शुरू किए गए हैं।
राज्य सरकार के 4 वर्ष: नगरीय विकास मंत्री की प्रेस कांफ्रेंस; पत्रकारों द्वारा पूछे गए लगभग सभी सवालों के जवाब मंत्री कृपलानी के पास नहीं थे
