जयपुर। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को जयपुर स्थित सप्त शक्ति कमान के नाम से प्रख्यात मुख्यालय दक्षिणी पश्चिमी कमान का दौरा किया। इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन, जीओ सी-इन-सी दक्षिण पश्चिमी कमान ने सेना प्रमुख को सैन्य तैयारी और संबंधित विषयों के बारे में जानकारी दी।
निरीक्षण के दौरान सेना प्रमुख ने सप्त शक्ति कमान के अधिकारियों से बातचीत भी की और उनके द्वारा प्रशिक्षण के उच्च मापदंडों को बनाए रखने, सामरिक तैयारी और सिविल सैन्य सहक्रिया की सराहना की।
इस दौरान उन्होंने भारतीय सेना की एकमात्र अश्वरोही रेजिमेंट 61 कैवलरी का भी दौरा किया। वहां रेजिमेंट के कमांडेंट ने उन्हें अपनी तैयारियों के बारे में जानकारी दी। इसके बाद सेना प्रमुख ने सैनिकों से बातचीत भी की।
सेना प्रमुख ने दक्षिण पश्चिमी कमान में देखी सैन्य तैयारी
