जयपुर। प्रदेशभर में मावठ का दौर शुरू होने के बाद सर्दी के तेवर तीखे हो गए हैं। राजधानी जयपुर में दोपहर करीब तीन बजे से लेकर देर शाम आठ बजे तक तेज बौछारें और बूंदाबांदी का दौर चलता रहा। इसके चलते सर्दी बढ़ गई और लोग शाम होते ही रजाइयों में घुस गए। जयपुर, अजमेर व बीकानेर संभाग में सोमवार को बरसात से सर्दी और बढ़ गई। राजधानी जयपुर में शाम को शुरू हुई बारिश के चलते दुपहिया वाहन चालकों की रफ्तार थम गई। इसके अलावा जयपुर संभाग में चौमू के गोविंदगढ़ में बारिश के समाचार है। मावठ के कारण किसानों के चेहरे खिल गए हैं। राज्य में सरसों की फसल के लिए यह बरसात अच्छी है हालांकि मूंगफली के लिए बरसात से नुकसान हो सकता है। बरसात के छींटा पडऩे से मूंगफली खराब हो जाती है और अभी मंडी में व खेतों में मूंगफली उतरी पड़ी है।
Previous Post: शिकायत पर अग्रवाल फार्म स्थित पेट्रोल पम्प के दो नोजल बन्द