जयपुर। भारी मात्रा में कचरा उगलने वाले संस्थानों पेर यदि कम्पोस्ट प्लांट नहीं लगाया तो उन पर जुर्माने की कार्रवाई होगी। नगर निगम जयपुर के सभी अधिकारी फिल्ड मे नजर आएंगे और ऐसेे संस्थानों पर अपनी नजर रखेंगे।
नगर निगम आयुक्त रवि जैन ने सोमवार को सभी जोन उपायुक्तों को निर्देश दिए कि भारी मात्रा में कचरा उत्पन्न करने वाले संस्थानों में कम्पोस्ट मशीन लगवाना सुनिश्चित करें, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सभी जोन उपायुक्त को फील्ड में उतरने के निर्देश जारी किए है ताकि सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग की जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने जोन में 40 सबसे गंदे स्थानों का चयन करके उन्हें सुंदर स्थानों के रूप में विकसित करें। उन्होंने अधिकारियों को कमर्शियल एरिया में कम्पार्टमेंट बिन्स लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जोन आयुक्तों को निर्देश दिए कि किसी जोन में आने वाले फ्लाईओवर, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पूरी तरह से साफ हों। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफाई कर्मचारियों को पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विमेंट उपलब्ध करवाए जाएं। उन्होंने सभी शौचालयों में पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। नगर निगम जयपुर मुख्यालय में सोमवार को आयुक्त रवि जैन ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के संबंध में हुई बैठक मे यह निर्देश जारी किए। बैठक में आयुक्त रवि जैन ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाजार में किसी भी सूरत में प्लास्टिक की थैलियां नजर नहीं आनी चाहिए।
कचरा उगलने वाले संस्थानों ने कम्पोस्ट प्लांट नहीं लगाया तो होगा जुर्माना
