अलवर में फिर गोतस्करों से पुलिस की मुठभेड़

– एक गोतस्कर दबोचा, 13 गाय मुक्त कराई
अलवर। शहर में गोतस्करों के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़ का मामला ठंडा भी नहीं हुआ कि एक सप्ताह के बीच ही भिवाड़ी में भी बीती रात को गोतस्करों से पुलिस का सामना हो गया। जहां दोनों तरफ हुई फायरिंग के बीच पुलिस ने एक गोतस्कर को गिरफ्तार कर ही लिया। वहीं अन्य गोतस्कर वाहन छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने गोतस्करों के वाहन कैन्टरा को जब्त कर लिया। जिसमें से पुलिस ने 13 गायों को बरामद किया। उल्लेखनीय है कि बीते छह दिस बर की रात को ही अलवर शहर की जनता कॉलोनी के समीप भी गोतस्करों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी। जहां एक गोतस्कर फायरिंग के बीच मारा गया।
पुलिस जानकारी के अनुसार भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र के चौपानकी थानान्तर्गत गढ़पुर गांव के मोड़ पर रविवार रात को गोतस्करों द्वारा एक कैन्टरा में गायों को लेकर निकलने की सूचना मिली। जहां पुलिस ने सामने से आ रही एक कैन्टरा को रोकने का प्रयास किया लेकिन गोतस्करों ने पुलिस की घेराबंदी को देख भाग निकलने के लिए फायरिंग कर दी। जहां पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। पुलिस की फायरिंग से घबराए गोतस्करों ने भागने का प्रयास किया जहां एक गोतस्कर को पुलिस ने धरदबोचा। वहीं अन्य गोतस्कर भाग निकलने में कामयाब हो गए। गोतस्कर अपनी जान बचाने के लिए कैन्टरा को वहीं छोड़ गए। जिसमें पुलिस ने बाद में जांच की तो उसमें 13 गायें मिली। पुलिस ने गायों को मुक्त कराकर उन्हें गोशाला भिजवाया तथा वाहन को जब्त कर लिया। पकड़े गए गोतस्कर से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। गोतस्करों के खिलाफ कार्रवाई में जहां क्यूआरटी टीम व भिवाड़ी, चौपानकी थाना पुलिस शामिल रही।
गोतस्करों का होगा सामाजिक बहिष्कार
मेव पंचायत के सदर शेरमौह मद ने कहा जिले में गोतस्करी की वारदात बढ़ रही हैं। जो चिंता का विषय है। सदर ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि गोतस्करी में अलवर जिले के लोग शामिल नहीं हैं। गोतस्करी की घटनाओं में जिले के बाहर के लोग खासतौर पर हरियाणा के मेव समुदाय के लोग शामिल हैं। जिनके कारण पूरा समुदाय संदेह के घेरे में आ रहा है। मेव पंचायत के सदर से कहा कि मेव पंचायत गोतस्करी व गोहत्याा की घटनाओं को शर्मनाक मानते हुए इसकी कड़ी निन्दा करती है। मेव पंचायत हरियाणा के अलवर जिले से लगते हुए क्षेत्र के मेव समुाय को भी स्पष्ट रूप से चेतावनी देकर गोतस्करी जैसे कार्य को बन्द कराने के लिए पहल कर रही है। यदि हरियाणा के मेव समुदाय ने गोतस्करी के कार्य को बन्द नहीं किया तो वे उनसे स बंध नाते तोड़ लेगा। इसके अलावा उनके खिलाफ किसी ाी थाने में कोई मामला पैडिंग नहीं है।
सरकार बनाए विशेष योजना
शिवसेना ने कहा कि मेवात से जुड़े अलवर जिले में आए दिन हो रही गोतस्करी की घटनाओं को रोकने के लिए राज्य सरकार को विशेष कार्य योजना बनानी चाहिए। शिवसेना के जिला प्रमुख मुकेश बावलिया ने एक प्रेस बयान में कहा कि बढ़ती गोतस्करी की घटनाओंं से जिले में सौहार्द का वातावरण प्रभावित हो रहा है। सरकार को इस मामले में विशेष ध्यान देना चाहिए। शिवसेना इस मामले में 14 दिसम्बर को मुख्यमंत्री के अलव आने पर ज्ञापन सौंपेगी तथा गोतस्करी रोकने के लिए कदम उठाने की मांग की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *