जयपुर। नशे में धुत एक दोस्त ने दूसरे दोस्त पर पिस्टल से फायरिंग कर जानलेवा हमला कर दिया। मामला राजधानी जयपुर के मुहाना थाना इलाके का है। घटना में एक जना गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस के मुताबिक करीब रात 12 बजे मुहाना रोड केसर चौराहे पर स्थित एक बीयर बार में दोनों दोस्त सचिन और संदीप शराब पीने के लिए आए थे। शराब पीने के दौरान दोनों दोस्त हंसी मजाक कर रहे थे। अचानक दोनों दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान संदीप और सचिन शराब का सेवन कर बार से बाहर आ गए। देखते ही देखते सचिन ने संदीप पर पिस्तल निकालकर सीने पर गोली मार दी। गोली लगते ही लहूलुहान संदीप जमीन पर अचेत होकर गिर गया।
गोली की आवाज सुनकर आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। गोली मारने के बाद सचिन कार लेकर फरार हो गया। सूचना मिलने पर एसीपी देशराज यादव समेत मुहाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और खून से लथपथ संदीप को मानसरोवर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे सवाई मानसिंह अस्पताल में रैफर कर दिया।
पुलिस ने बाद में मामले की जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस के मुताबिक संदीप और सचिन दोनों दोस्त है। दोनो सीकर के रहने वाले हैं। घायल संदीप जयपुर के धाबास में रहता है। संदीप कार बाजार में कार्य करता है जबकि सचिन कॉलेज में पड़ता है। पुलिस की प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच पहले से किसी बात पर रंजिश चल रही थी। बहरहाल, पुलिस बीयर बार संचालक समेत कई लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
दो दोस्त, दारू पीने गए और फिर एक ने मार दी गोली
