जयपुर। उपभोक्ता मामले विभाग को मिली शिकायत पर विधिक माप विज्ञान के उपनियंत्रक द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए मानसरोवर इलाके में अग्रवाल फार्म दुर्गापुरा रोड़ स्थित कोको पेट्रोल पम्प पर निरीक्षण कर दो नोजलो से पेट्रोल की आपूर्ति बन्द की गई।
विधिक माप विज्ञान अधिकारी लोकेश कुमार मीना ने बताया कि उपभोक्ता नरेन्द्र जैन की शिकायत पर उपभोक्ता मामले विभाग के विधिक माप विज्ञान की ओर से पेट्रोल पम्प पर कुल कार्यरत 8 नोजलों की जांच की गई। इस जांच में 2 नोजलों से प्रति 5 लीटर में से 10 एमएल पेट्रोल की डिलेवरी कम होना पाया गया। इस पर कम पाये जाने वाले दोनों नोजलों से पेट्रोल की बिक्री मौके पर ही बन्द कर दी गई।
शिकायत पर अग्रवाल फार्म स्थित पेट्रोल पम्प के दो नोजल बन्द
