जयपुर। 70 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ी गई राजस्थान पुलिस की लेडी सब इंस्पेक्टर गीता चौधरी को अदालत ने जेल भेज दिया है। बुधवार को एसीबी की ओर से घूसखोर गीता चौधरी को भ्रष्टाचार मामलों की विशेष अदालत में पेश किया, जहां एसीबी ने मामले में पूछताछ पूरी होने का हवाला दिया। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपी सब इंस्पेक्टर गीता चौधरी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए।
गौरतलब है कि एसीबी ने मंगलवार को जयपुर में कार्रवाई करते हुए महिला थाना पूर्व में तैनात लेडी सब इंस्पेक्टर गीता चौधरी को 70 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। रिश्वत की ये रकम आरोपी ने एक मामले में परिवादी की मदद करने की एवज में मांगी थी। इससे पहले आरोपी गीता चौधरी परिवादी से एक लाख रुपए की रिश्वत मांग रही थी। परिवादी 10 हजार रुपए पूर्व में दे चुका था।
गौरतलब है कि एसीबी ने मंगलवार को जयपुर में कार्रवाई करते हुए महिला थाना पूर्व में तैनात लेडी सब इंस्पेक्टर गीता चौधरी को 70 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। रिश्वत की ये रकम आरोपी ने एक मामले में परिवादी की मदद करने की एवज में मांगी थी। इससे पहले आरोपी गीता चौधरी परिवादी से एक लाख रुपए की रिश्वत मांग रही थी। परिवादी 10 हजार रुपए पूर्व में दे चुका था।