मांगे माने जाने तक रहेगा आन्दोलन जारी
जयपुर,। पत्रकारों की लंबित मांगों को लेकर बुधवार को जयपुर के पत्रकारों ने काला दिवस मनाया। इसके साथ ही निर्णय किया कि उनकी मांगे माने जाने तक उनका यह आन्दोलन जारी रहेगा। इसके तहत गुरूवार से क्रमिक अनषन शुरू होगा। वक्ताओं ने कहा कि पत्रकारों की आवास समस्या, वद्ध पत्रकार पंेषन योजना, पत्रकार, कैषलेस मेडिक्लेम योजना, पत्रकार सुरक्षा कानून बनानें और अधिस्वीकरण का सरलीकरण, लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों को विज्ञापन जारी करने के लिए कई सालों से मांग करते आ रहे है। सरकार के प्रतिनिधियों ने एक माह पूर्व वादा किया था कि पत्रकारों की सभी मांगों को पूरा कर लिया जाएगा। मगर एक माह गुजर जाने के बाद भी पत्रकारों की किसी भी मांग को लेकर कार्यवाही नही की। सरकार के प्रतिनिधि वादा खिलाफी कर रहे है।
सभी पत्रकार संगठनों के बैनर तले शुरू हुए काला दिवस कार्यक्रम को पिंकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष एल.एल.शर्मा, महासचिव मुकेष मीणा, राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष हरीष गुप्ता, राजस्थान पत्रकार परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष रोषन लाल शर्मा व प्रदेषाध्यक्ष रोहित सोनी, राजस्थान पत्रकार संघ (जार) के महासचिव राधारमण शर्मा और उपाध्यक्ष राहुल गौतम, राजस्थान फोरम ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के अध्यक्ष मांगीलाल पारीक, महासचिव अषोक भटनागर, कॉंन्सिल ऑफ जर्नलिस्ट के प्रदेषाध्यक्ष अनिल त्रिवेदी, पत्रकार ट्रस्ट ऑफ इण्डिया के अध्यक्ष एस.एन. गौतम, आई.एफ.डब्ल्यूजे के जिला अध्यक्ष प्रेम शर्मा, राजस्थान लघु समाचार पत्र, सम्पादक संघ के अध्यक्ष बाबूलाल भारती तथा एसोसिएषन ऑफ स्मॉल एण्ड मीडियम न्यूज पेपर ऑफ इण्डिया की प्रदेषाध्यक्ष आषा पटेल, राजस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शंकर नागर, उपाध्यक्ष अभय जोषी, क्लब के पूर्व अध्यक्ष सत्य पारीक, डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़, आदि ने संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि जब तक पत्रकारों की मांगे पूरी नही की जाएगी तब तक उनका आन्दोलन जारी रहेगा। इस कार्यक्रम में प्रदेष भर के पत्रकार संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरूवार, 14 दिसम्बर 2017 को राजस्थान फोरम ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के अध्यक्ष मांगी लाल पारीक के नेतृत्व में क्रमिक अनषन किया जाएगा।
पत्रकारों ने मनाया काला दिवस: क्रमिक अनषन शुरू
