अभावग्रस्त घोषित 4151 गांवों में भू-राजस्व वसूली स्थगित

जयपुर। राज्य सरकार द्वारा एक आज्ञा जारी कर 13 जिलों के अभावग्रस्त घोषित कुल 4,151 गांवों में भू-राजस्व वसूली स्थगित कर दी गई है।
आज्ञा के अनुसार बाड़मेर जिले की 10 तहसील के 1717 गांव, भीलवाड़ा की 3 तहसील के 191, बीकानेर की 3 तहसील के 52, चूरू की 3 तहसील के 174, डूंगरपुर की एक तहसील के 106 और श्रीगंगानगर जिले की एक तहसील के 25 गांव शामिल हैं। इसी प्रकार हनुमानगढ़ जिले की 3 तहसील के 141, जयपुर की 3 तहसील के 328, जैसलमेर की 4 तहसील के 645, झुंझुनूं की 2 तहसील के 131, जोधपुर की 2 तहसील के 193, नागौर की एक तहसील के 24 तथा सवाईमाधोपुर जिले की 5 तहसील के अभावग्रस्त घोषित 424 गांवों में आगामी छ: माह तक भू-राजस्व स्थगित किये जाने की राज्य सरकार द्वारा स्वीकृती प्रदान की गई है। यह आदेश ऐसे भूमियों के भू-राजस्व वसूलने में प्रभावी नहीं होंगे, जो भू-अभिलेख में तो बारानी, तालाबी अथवा सैलाबी अंकित है, किन्तु उन भूमियों पर कुओं या अन्य स्त्रोतों से सिंचाई होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *