जयपुर। पत्रकारों की विभिन्न मांगों को लेकर राजधानी, जयपुर के पत्रकारों ने सोमवार को पिंकसिटी प्रेस क्लब के बाहर मानव श्रंृखला बनाकर प्रदर्शन किया। क्रमिक अनषन की कड़ी में राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ के नेतृत्व में अनशन जारी रहा। संघ की जिला शाखाओं ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टरों को ज्ञापन सौंपें।
पत्रकार आवास योजना, वृद्ध पेंशन योजना, कैषलेस मेडिक्लेम योजना लागू करने, अधिस्वीकरण के नियमों का सरलीकरण करने और पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग को लेकर राजधानी जयपुर के पत्रकार आन्दोलनरत है। 13 दिसम्बर को आन्दोलन शुरू किया था। कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को पत्रकार ट्रस्ट ऑफ इण्डिया के नेतृत्व में क्रमिक अनशन जारी रहेगा। आन्दोलन की कड़ी में सोमवार को राजस्थान श्रमजीवी संघ के महामंत्री संजीव पंचौरी, सचिव अमित मिश्रा, अनिता शर्मा और चन्द्रमोहन मारोठिया अपने समर्थकों के साथ क्रमिक अनशन किया। पिंकसिटी प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष ईशमधु तलवार, राजस्थान पत्रकार परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष रोशनलाल शर्मा ने माल्यार्पण कर उनका अनशन शुरू कराया।