प्रदर्शनी खत्म, विवाद शुरू : -रविन्द्र मंच पर हुआ था जयपुर आर्ट समिट

प्रदर्शनी खत्म, विवाद शुरू : -रविन्द्र मंच पर हुआ था जयपुर आर्ट समिट
 चार पेन्टिंग्स में दिखाया गया था महिलाओं को नग्न, जयपुर आर्ट समिट पहले भी रहा विवादों में

जयपुर। रविन्द्र मंच जयपुर पर जयपुर आर्ट समिट सोमवार को समाप्त हो गया लेकिन इसकी समाप्ति के साथ ही विवाद शुरू हो गए हैं। इसमें इस बार भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर महिलाओं का नग्न और अश्लील चित्रण किया गया है। इसमें चार पेन्टिंग्स ऐसी लगाई गई थी जिसमें महिलाओं को न्यूड बताया गया है।

इसे लेकर लालशक्ति सेना की हेमलता शर्मा ने मुखरता से विरोध किया है। हेमलता का कहना है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर हर साल जयपुर आर्ट समिट में महिलाओं की अस्मिता से खिलवाड़ किया जाता है। यूं ही कोई महिलाओं को नंगा कैसे दिखा सकता है। उन्होंने कहा कि हम लालकोठी थाने में इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने गए थे लेकिन वहां मुकदमा दर्ज नहीं करके परिवाद ले लिया गया है। यदि इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो हम कोर्ट के जरिए कार्रवाई कराने से भी नहीं चूंकेंगे।

गौरतलब है कि इस तरह के आर्ट समिट में कभी हिन्दू देवीदेवताओं की नग्न और अपमानजनक तस्वीरें लगा दी जाती है। इससे पहले जेकेके में गाय की प्रतिकृति को हवा में लटकाया गया था। इसी प्रकार मां सरस्वती की नग्न तस्वीर बनाई गई थी। टायलेट पॉट पर गणेश जी बनाए गए और ये सब कुछ कला के नाम पर हुआ। इधर लाल शक्ति के पक्ष में शिवा जन समस्या निवारण समिति भी आ गई है। समिति के अध्यक्ष गुलाबचंद शर्मा का कहना है कि महिलाएं और हिन्दू देवी देवता हमारे लिए पूज्यनीय है। हम लालशक्ति सेना के साथ मिलकर इस तरह की हरकतों का विरोध करेंगे। चाहे सड़क पर उतरकर विरोध करना पड़े। हेमलता शर्मा ने बताया कि परिवाद में आयोजनकर्ता संयोजक शेलेन्द्र भट्ट, जोगेन्द्र चौधरी, गुल मोहम्मद शेख और रिचर्ड जॉन के नाम से शिकायत दी गई है।

बड़ी खबर डॉट इन के पास इस प्रदर्शनी में लगाई गई तस्वीरें और लालशक्ति सेना की हेमलता शर्मा की बाइट भी है। विस्तृत वीडियो हमारे यू ट्यूब चैनल सबसे बड़ी खबर में देखा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *