जयपुर। पूर्व मेयर ज्योति खण्डेलवाल ने पिंकसिटी हाफ मैराथन में भाग लेने वाले जयपुर वासियों एवं अन्य प्रतिभागियों से पैसा वसूलने को गलत बताते हुए कहा कि सफाई के नाम से आयोजित इस मैराथन में आयोजक मेयर की मिलीभगत से जयपुर वासियों से रजिस्ट्रेशन चार्ज के नाम पर मोटा पैसा वसूल कर रहे है।
जयपुर को स्वच्छ, सुन्दर व स्वस्थ बनाने के नाम पर जयपुर नगर निगम के सहयोग से पिंकसिटी हाफ मैराथन का आयोजन निजी संस्था द्वारा किया जा रहा है। इस मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को 21 किमी में भाग लेने के लिए 1200 रुपये, 10 किमी. में भाग लेने के लिए 900 रुपए व 6 किमी. में भाग लेने के लिए 300 रुपए रजिस्टे्रशन शुल्क जमा कराना अनिवार्य है। ज्योति का कहना है कि इस मैराथन में भाग लेने के लिए खुद मेयर अशोक लाहोटी अपने पद का दुरूपयोग कर संस्थाओं से व आमजन से अपील कर रहे है कि वे अपना रजिस्ट््रेषन करवाकर इस मैराथन दौड़ में भाग लें। खण्डेलवाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि मैराथन से पूर्व सभी प्रतिभागी जिन्होंने इसमें रजिस्ट्रेशन कराया है उन्हें उनका शुल्क वापिस करें अन्यथा वह मेयर व आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगी।