जयपुर। सौन्दर्य के क्षेत्र में राजस्थान और जयपुर की महिलाएं और युवतियां भी कम नहीं है जिन्होंने देश में प्रदेश का नाम रोशन किया है। एलीट मिस राजस्थान की मॉडल्स आकांक्षा भल्ला एवं मोना गौतम ने नई दिल्ली में सम्पन्न हुए ‘आप मिस इण्डिया-2017Ó में संयुक्त रूप से फस्र्ट रनर-अप का खिताब जीता है। आप मिस इण्डिया का यह टाइटल जीतने के बाद दोनों मॉडल्स इंटरनेशनल ब्यूटी पीजेन्ट्स में पार्टिसिपेट करेंगी।
एलीट मिस राजस्थान के डायरेक्टर गौरव गौड़ ने बताया कि एलीट मिस राजस्थान-2017 का क्राउन जीतने वाली मॉडल दिव्या कासलीवाल सहित 5 मॉडल्स ने नई दिल्ली के पाम ग्रीन रिसॉर्ट में आयोजित किए गए ब्यूटी पीजेन्ट ‘आप मिस इण्डिया-2017 में शिरकत की। इनमें दिव्या के अलावा आकांक्षा भल्ला, मोना गौतम, यास्मीन खान, ईशिका डोरिया शामिल हैं। आप मिस इण्डिया में आकांक्षा भल्ला और मोना गौतम ने फस्र्ट रनर-अप का टाइटल अपने नाम किया, वहीं पटना की कोमल शर्मा ने क्राउन विजेता रहीं।
आप मिस इण्डिया के डायरेक्टर ईशान्त छाबड़ा के अनुसार ब्यूटी पीजेन्ट के जजेज में बिजनेस पर्सनेलिटी मेहुल सुथार, फैशन डिजाइनर संजना तथा फैशन कोरियोग्राफर शाय लोबो सम्मिलित थे। शो में पार्टिसिपेट करने वाली जयपुर की मॉडल दिव्या कासलीवाल अप्रेल 2018 में रशिया तथा मोना गौतम व आकांक्षा भल्ला अक्टूबर 2018 में जर्मनी और स्पेन में होने वाले इंटरनेशनल ब्यूटी पीजेन्ट्स में भारत को रिप्रेजेंट करेगीं।
आकांक्षा और मौना बनी ‘आप मिस इण्डिया 2017Ó की फस्र्ट रनर-अप
