चित्तौडग़ढ़। आदित्य सीमेंट की ओर से आदित्य लाईमस्टोन माईन्स के खनन क्षेत्र में स्थित गंाव अमरपुरा में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु कम्पनी द्वारा अभियान चलाया गया। जिसमें कम्पनी के डाक्टर डा. सुनिल राठी ने नागरिकों को सम्बोधित करते हुए ओ.डी.एफ. (घर में शौचालय निर्माण) को लेकर स्वच्छता के फायदों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर खान प्रबन्धक नवल शर्मा ने सामुदायिक भवन में झाड़ू लगाकर गांव में सफाई अभियान की शुरूआत की गई। अभियान में गांव के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। ज्ञात रहे कि कम्पनी के खनन क्षेत्र में आने वाले गांवों में स्वच्छता के प्रति नागरिकों को जागरूक करने हेतु स्वच्छता पखवाड़ा दिनांक 16 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक मनाया जा रहा हैं।
आदित्य सीमेंट ने स्वच्छता पखवाड़े में किया जागरुक
