-तीन घण्टे की अफरा-तफरी के बाद पकड़ा
जयपुर। राजधानी जयपुर कालाडेरा थाना इलाके में, जहां बरना गांव के हीराबाबा की ढाणी में मांगीलाल नाम के एक युवक के घर में पैंथर घुस गया। यह घटना दोपहर की है।
जैसे ही घर में पैंथर घुसा तो पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया और अफरा-तफरी भी। परिवार अपनी जान बचाने के लिए घर के अंदर से बाहर आ गया। पैंथर मकान के एक कमरे में जा घुसा। देखते ही देखते लोगों की भीड़ भी यहां जमा हो गई। हालात ये हो गए कि जहां कुछ अपनी जान बचाने के लिए इधर से उधर भागते नजर आ रहे थे तो वहीं कुछ पैंथर की एक झलक पाने को बेताब थे।
घबराए हुए ग्रामीणों ने कालाडेरा थाना पुलिस और वन विभाग की टीम को पैंथर होने की सूचना दी। करीब दो घंटे के बाद वन विभाग की टीम यहां पहुंची। जैसे ही टीम यहां आई तो एक बारगी ग्रामीण आक्रोशित हो गए। हालांकि पुलिस ने लोगों का गुस्सा शंात किया। बाद में वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पैंथर को पकड़ लिया। पैंथर को पकडऩे के बाद वन विभाग की टीम ने उसे जालसू के जंगलों में छोड़ दिया।