सोर्स विभिन्न टीवी चैनल्स और संचार माध्यम
मोदी सरकार ने काले धन पर एक और करारा प्रहार करते हुए चुनावी चंदे को भी एक नम्बर में करने का निर्णय कर लिया है। इसके लिए एसबीआई द्वारा एक हजार रुपए से एक करोड़ रुपए तक के बांड्स बेचे जाएंगे। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को लोकसभा में इस बारे में पूरी जानकारी दी है। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की चुनिंदा शाखाओं से ये बॉन्ड्स खरीदे जा सकेंगे और राजनीतिक दलों को चंदा देने के लिए इनका इस्तेमाल होगा।
चुनावी बॉन्ड्स पर दानदाता का नाम तो अंकित नहीं किया जाएगा लेकिन बॉन्ड्स खरीदने वाले को एसबीआई को केवाईसी की जानकारी देनी होगी। लोकसभा में जेटली ने कहा कि चुनावी बॉन्ड्स को अंतिम रूप दे दिया गया है और इस व्यवस्था के शुरू होने से देश में राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे की पूरी प्रक्रिया में काफी हद तक पारदर्शिता आएगी। जेटली ने कहा कि राजनीतिक दलों को चंदे के लिए ब्याज मुक्त बॉन्ड्स भारतीय स्टेट बैंक से जनवरी, अप्रैल, जुलाई और अक्टूबर में 10 दिनों तक खरीदे जा सकेंगे। आम चुनाव वाले साल में यह विंडो 30 दिनों के लिए खुली रहेगी। जेटली ने कहा कि यह स्कीम आज से ही अधिसूचित कर दी गई है।