– फोटोजर्नलिज्म प्रदर्शनी ‘दृष्टिकोण का आगाज
जयपुर। तस्वीरें अपने आप में बहुत कुछ बयां करती है। हर तस्वीर के अंदर बहुत सारे राज छिपे होते हैं। इन तस्वीरों को अपने कैमरों में समाहित करने वाले फोटोजर्नलिस्ट ने अपनी क्रिएटिविटी से फोटोग्राफी के विभिन्न आयामों को दर्शाया है। यह कहना है सवाई माधोपुर विधायक व प्रिसेंज दीयाकुमारी का। गुरुवार को दीयाकुमारी ने रवींद्र मंच पर जयपुर फोटोजर्नलिस्ट एसोसिएशन और राजस्थान ललित कला अकादमी की सहभागिता में आयोजित की गई पांच दिवसीय प्रथम राष्ट्रीय फोटोजर्नलिज्म प्रदर्शनी ‘दृष्टिकोणÓ का उद्घाटन किया। इस बीच उन्होंने फोटोजर्नलिस्ट्स की प्रशंसा की और कहा कि इस प्रकार का प्रयास फोटोजर्नलिस्ट्स की मेहनत को दर्शाता है। प्रदर्शनी संयोजक ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने प्रिसेंज दीयाकुमारी का आभार व्यक्त किया। फोटोजर्नलिस्ट ने समाज के विभिन्न दृष्टिकोण को अपने कैमरे के माध्यम से उजागर किया।
वरिष्ठ फोटोजर्नलिस्ट को समर्पित रही प्रदर्शनी
यह प्रदर्शनी प्रदेश के तीन वरिष्ठ फोटोजर्नलिस्ट गोपाल संगर, राजीव संगर और मोलिना खिमानी को समर्पित रही। इस मौके पर हिमांशु व्यास, सुमन सरकार, गिरधारी पालीवाल, ज्ञान त्रिपाठी, इमरान शेख, संतोष शर्मा, सुनील शर्मा, शहजाद खान, मनोज श्रेष्ठ, दलबीर सिंह नेगी, मुकेश शर्मा, पुरुषोत्तम दीवाकर, राजेश कुमावत, निरंजन चौहान, राजेश जोबन पुत्रा, राजेश शर्मा, महेश आचार्य, प्रवीण भोजणे, अमित काला, जाकिर हुसैन, नईम खान, रवि शंकर व्यास, सत्य प्रकाश शर्मा, चंद्रमोहन अलोरिया और दिनेश सैनी के फोटोग्राफ्स को प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी में 28 फोटोजर्नलिस्ट के करीब 120 से अधिक फोटोग्राफ्स को देखा जा सकता है। यह प्रदर्शनी 8 जनवरी तक चलेगी।