जयपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सेंट जैवियर्स कॉलेज में वार्षिकोत्सव जेस्ट का आयोजन गुरुवार से शुरू हो गया। इसमें देशभर के कई कॉलेज भिन्न भिन्न गतिविधियों में भाग ले रहे हैं।
इसके तहत गुरुवार सेंट जैवियर्स कॉलेज की छात्राओं ने शहर की जानी-मानी डिजाइनर शीनू भाटिया (रिदा बॉय शीनू) के डिजाइन परिधानों को पहनकर रेम्प पर वॉक किया। फैशन शो की निर्णायक भानुप्रिया थीं।