जयपुर। प्रदेश में सोमवार को दो लोकसभा सीट अजमेर- अलवर और एक विधानसभा सीट मांडलगढ़ पर मतदान शांतिपूर्ण हुआ। उपचुनाव के लिए सोमवार सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हुई। खास बात यह रही कि तीनों ही सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण हुआ। कहीं भी उपद्रव, गड़बड़ी जैसी कोई शिकायत सामने नहीं आई। अजमेर में जरूर एक पोलिंग बूथ के बाहर कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं और शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी के बीच झड़प हुई लेकिन पुलिस ने बीच बचाव किया तथा सभी एकत्र पार्टी कार्यकर्ताओं को पोलिंग बूथ से दो सौ मीटर दूर खदेड़ दिया।
उपचुनाव: छिटपुट कहासुनी के अलावा शांतिपूर्ण हुआ मतदान
