जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब जयपुर की ओर से आयोजित प्रेस प्रीमियर लीग मैच रविवार को के.एल.सैनी स्टेडियम में लीग का तीसरा मैच दैनिक भास्कर बनाम ई.टी.वी के बीच खेला गया।
क्लब महासचिव एवं संयोजक मुकेश मीणा ने बताया कि दैनिक भास्कर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ऑवर में 4 विकेट पर 212 रन बनाएं। ई.टी.वी. की टीम निर्धारित 20 ऑवर में 8 विकेट खोकर 130 रन ही बना सकी। दैनिक भास्कर ने 82 रन से मैच जीता। विजेता टीम के सलामी बल्लेबाज सतीश कुमावत को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
लीग का चौथा मैच फस्र्ट इण्डिया बनाम डी.जी.न्यूज के मध्य खेला गया। फस्र्ट इण्डिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ऑवर में 2 विकेट पर 216 रन बनाएं। डी.जी. न्यूज की पूरी टीम निर्धारित 20 ऑवर में 105 रन ही बना सकी। फस्र्ट इण्डिया ने 111 रन से मैच जीत लिया। सलामी बल्लेबाज आदित्य को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता प्रताप सिंह खाचरियावास, कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज, दैनिक भास्कर के स्टेट हैड एल.पी.पंत ने खिलाडिय़ों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया। प्रेस क्लब महासचिव एवं संयोजक मुकेश मीणा ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष राधारमण शर्मा, कोषाध्यक्ष राहुल गौतम, कार्यकारिणी सदस्य विमल सिंह तंवर, गिरिराज गुर्जर, पत्रकार, हितेन्द्र सिंह राजावत, मुकेश चौधरी (राज खोज खबर) भारत दीक्षित, सहित वरिष्ठ पत्रकार, दर्शक मौजूद थे।
प्रेस प्रीमियर लीग- 2018 में सोमवार को के.एल.सैनी स्टेडियम पर सुबह 8.30 बजे टाइम्स ऑफ इण्डिया बनाम राष्ट्रदूत और दोपहर 1 बजे मीडिया इलेवन बनाम इवनिंग पोस्ट के बीच खेला जाएगा।