विधानसभा संवाददाता
10.50 पर मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और विधायक अशोक परनामी के साथ सदन में प्रवेश किया। वे जैसे ही बजट भाषण पढऩे के लिए डायस पर आईं, प्रतिपक्ष के नेता रामेश्वर डूडी खड़े हो गए कहा कि पहले काला कानून वापिस लो उसके बाद बजट पेश करना। किसान का कर्ज माफ करो। कांग्रेस के मुख्य सचेतक गोविन्द सिंह डोटासरा भी खड़े होकर बोलने लगे। इस पर समूचा सत्ता पक्ष भी खड़ा हो गया और विरोध करने लगा। डोटासरा ने कहा कि आपने भी 2013 में हमारी सरकार के समय मुख्यमंत्री को बजट भाषण नहीं पढऩे दिया था।
हमारे पास ताकत, बाहर निकाल देंगे
विपक्ष के इस तरह से व्यवधान उत्पन्न करने पर विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल बेहद आक्रोशित हो गए और कहा कि ये विधानसभा है और हमारे पास पूरी ताकत है। सबको बाहर निकाल देंगे। सत्ता पक्ष को कहा कि लाइये नोटिस, मजाक बना रखा है इस विधानसभा को। करीब पांच मिनिट इसी हंगामें निकल गए और इसके बाद मुख्यमंत्री अपनी बजट स्पीच शुरू कर पाई। इसके बाद जब बजट में मुख्यमंत्री ने लघु व सीमांत किसानों का पचास हजार रुपए तक का ऋण माफ करने की घोषणा की तो प्रतिपक्ष के नेता रामेश्वर डूडी फिर खड़े हो गए और बोले कि ये क्या मजाक है सभी किसानों का पूरा कर्ज माफ किया जाए। इस पर संसदीय कार्यमंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष, किसान की बात आपको हजम नहीं हुई और पेट में दर्द होने लगा।
बजट हाईलाइट्स
-8 महीने में 1 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरियां
-2 हजार पटवारियों की भर्ती होगी
-80 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को रोडवेज में निशुल्क यात्रा, सहयोगी को 50 फीसदी रियायत
-डार्क जोन वाले जिलों को नदी परियोजना से जोड़ा जाएगा
-लघु व सीमांत किसानों को पचास हजार रुपए तक के कर्ज माफ
-हाइवे को बनाएंगे इमरजेंसी विमान लैंडिंग के स्तर का
-भैरोंसिंह अन्त्योदय स्वरोजगार योजना में एससी, एसटी और ओबीसी के बेरोजगारों को 50 हजार तक का ऋण
-ऊंटनी दूध प्रसंकरण का जयपुर में एक प्लांट स्थापित होगा
-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में अच्छी वृद्धि
-100 नर्सिंग टीचर्स की होगी भर्ती
-क्रिकेटर कमलेश नगरकोटि को मिलेंगे 25 लाख रुपए
-पुलिसकर्मियों का मैस भत्ता बढ़ा
-जयपुर में चलेंगी चालीस इलेक्ट्रोनिक बसें
-जयपुर में दस करोड़ की लागत से राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना होगी