जयपुर। राजस्थान अधीनस्थ एवं मन्त्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) ने राज्य के भीतर टैक्स असिस्टेंट के 162 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार 18 मई 2018 तक अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इन पदों पर भर्ती के लिए 26300 से 85500 प्रतिमाह की वेतनमान निर्धारित की गई है।
इस पद पर आवेदन के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्यूटर साइंस में बैचलर डिग्री या फिर आईटी इलैक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन में डिग्री या फिर कम्प्यूटर साइंस में पॉलीटेक्निक का डिप्लोमा होना चाहिए। इस पद पर आवेदन के लिए आवेदनकर्ता की आयु 1.1.2019 तक 18 से 40 वर्ष के बीच हो।
सामान्य और बीसी श्रेणी के आवेदनकर्ताओं को 450 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 250 रुपए शुल्क के रूप में देने होंगें। इस पद पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाएगा।