जोधपुर। फिल्म अभिनेत्री तब्बू के साथ बुधवार को जोधपुर एयरपोर्ट पर छेड़छाड़ का शर्मनाक मामला सामने आया है। मुंबई से जोधपुर पहुंची तब्बू के साथ यह घटना तब घटी जब वह एयरपोर्ट से बाहर निकल रही थीं। एक व्यक्ति तब्बू के साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों के बीच घुसा और इस शर्मनाक हरकत को अंजाम दिया। हालांकि ठीक उसी वक्त तब्बू के साथ चल रहे बाउंसर्स ने आरोपी को तुरंत वहां से हटा दिया लेकिन तब्बू अपने साथ इस हरकत के बाद सकते में नजर आईं। फिलहाल इस घटना को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
तब्बू यहां करीब 19 साल पुराने हिरण शिकार मामले में गुरुवार को आने वाले फैसले को लेकर पहुंची हैं। सन 1998 में फिल्म हम साथ साथ है कि शूटिंग के दौरान सलमान पर काले हिरन के शिकार का आरोप लगा था और साथ ही यह बताया गया कि शिकार से जुड़े सलमान के कई और बालीवुड साथी नीलम, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और सैफ अली खान भी सलमान के साथ जिप्सी में मौजूद थे।
अभिनेत्री तब्बू के साथ जोधपुर एयरपोर्ट पर छेड़छाड़!
