-कांग्रेस ओबीसी विभाग ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन पर कांग्रेस ओबीसी विभाग द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन सिविल लाइन्स केशव नगर स्थिति सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर में युवा शक्ति ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और 168 यूनिट से अधिक रक्त एकत्र किया गया। जो जरुरतमंद लोगों के काम आए।
ओबीसी विभाग के तत्वाधान में सीकर व अलवर में भी ऐसे शिविर आयोजित किए गए। सीकर में 92 व अलवर में 71 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। इस प्रकार तीनों जगह करीब 350 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। इस कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष श्रवण तंवर का नेतृत्व रहा। कार्यक्रम का संचालक अनुभव चंदेल व राजेन्द्र सेन ने किया। जयपुर के रक्तदान शिविर में पूर्व केन्द्रीय मंत्री लालचंद कटारिया, गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत, बीएल काबरी, पूर्व सांसद अश्क अली टाक, पूर्व मंत्री बृजकिशोर शर्मा, रावदानसिंह पूर्व मंत्री हरियाणा, कर्नल किशोर कमान्दा, हरदीप सिंह चहल, भंवर विश्नोई, गोविन्दसिंह पटेल, मामराज सेन, गुरुदीप सिंह ने शिरकत की। कार्यक्रम का संयोजन शहर ओबीसी विभाग के जिलाध्यक्ष हरिशंकर जांगीड़ ने किया।