जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे से शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर पिंकसिटी प्रेस क्लब की प्रबन्ध कार्यकारिणी के सदस्यों ने शिष्टाचार भेंट की। प्रेस क्लब के अध्यक्ष राधारमण शर्मा एवं महासचिव मुकेश चौधरी के नेृतत्व में मुलाकात की।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने भामाशाह योजना पर पत्रकारों के सुझाव मांगे। राजे ने कहा कि आमजन के फायदे के लिए भामाशाह योजना पर पत्रकार एक रिपोर्ट दे जिससे योजना में और बेहतर काम किया जा सके। राजे ने जल स्वावलम्बन, ग्रामीण आजीविका के लिए पशुपालन और डेयरी का बढ़ावा देने, अन्नपूर्णा योजना, किसानों के विषय पर सकारात्मक चर्चा की। उन्होंने मुख्यमंत्री हैल्प लाइन की मॉनिटरिंग को तेज करने का भी आश्वासन दिया।
इस मौके पर क्लब महासचिव मुकेष चौधरी ने क्लब गतिविधियों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। उन्होंने राजे को ‘चाय पर चर्चा’ के लिए क्लब में आमंत्रित किया जिस पर मुख्यमंत्री ने सहमति प्रदान की। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष रघुवीर जांगिड़, उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह तंवर, परमेश्वर प्रसाद शर्मा, वेटिंग प्रेसीडेंट अभय जोशी, कार्यकारिणी सदस्य मांगीलाल पारीक, अनिता शर्मा, राहुल भारद्वाज, विनय जोशी, महेश आचार्य, गिरिराज प्रसाद गुर्जर, विमल सिंह तंवर, कानाराम कड़़वा और निखलेश कुमार शर्मा उपस्थित थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार महेन्द्र भारद्वाज भी मौजूद थे।