-बयान से कांग्रेस में फिर मची हलचल
जयपुर। कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर बवाल थमने के बजाय बढ़ता जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के चेहरा वाले बयान के बाद पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने एक ऐसा बयान दिया है जिससे लगता है कि उन्हें प्रदेश नेतृत्व मिलने का इंतजार बेसब्री से है।
विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस पार्टी के भीतर प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थकों की गुटबाजी के बीच बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. सीपी जोशी के बयान ने खलबली मचा दी। हाल ही पार्टी प्रवक्ताओं के इंटरव्यू में गहलोत और पायलट में से श्रेष्ठ कौन? वाले मसले से फिर चर्चा में आई गुटबाजी के बीच डॉ. जोशी ने प्रदेश नेतृत्व को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि …मुझे राजस्थान की जिम्मेदारी मिलने दीजिए, तब इतना बोलूंगा कि आपको काटना पड़ेगा।
डॉ. जोशी ने यह बयान तब दिया जब उनसे राजस्थान के सीएम फेस पर टिप्पणी के बारे में पूछा गया। उन्होंने सीएम फेस पर बोलने से तो इनकार कर दिया लेकिन अपने इस बयान से पार्टी में हलचल पैदा कर दी। गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर मचा घमासान रुकने के बजाय लगातार बढ़ता जा रहा है। पायलट और गहलोत के बाद सीपी जोशी के समर्थकों ने भी उन्हें मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने के लिए आवाज बुलंद करना शुरू कर दिया है। इससे पहले भी मेवाड़ के दिग्गज नेता डॉ. सीपी जोशी ने अपने जन्मदिन के मौके पर गृहक्षेत्र नाथद्वारा में नव मतदाताओं के साथ संवाद में कार्यकर्ताओं ने सीपी जोशी को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की थी। इसके बाद प्रदेश कांग्रेस में हलचल पैदा हो गई थी। कार्यक्रम के दौरान सीपी जोशी को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बनाने के नारे लगते रहे थे।