जयपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने सभी सीटों पर स्थिति साफ कर दी है। इसी के साथ लोकसभा चुनाव के रण की बिसात बिछ गई है। भाजपा प्रदेश की 24 सीटों पर लड़ रही है और कांग्रेस सभी 25 सीटों पर लड़ रही है। भाजपा ने नागौर की सीट आरएलपी को समझौते में दी है। वहां से उम्मीदवार नहीं उतारा है। आरएलपी के हनुमान बेनीवाल वहां से चुनाव लड़ेंगे।
दौसा की सीट भाजपा की बाकी चल रही थी जिस पर भाजपा ने पूर्व सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसकौर मीणा को उम्मीदवार बनाया है। दरअसल ओम प्रकाश हुडला और किरोड़ीलाल मीणा की लड़ाई के बीच पार्टी को जसकौर पर विश्वास करना ठीक लगा।
ये है मुकाबले की फाइनल तस्वीर
-
सीट कांग्रेस के उम्मीदवार भाजपा के उम्मीदवार
जयपुर ज्योति खंडेलवाल रामचरण बोहरा
जयपुर ग्रामीण कृष्णा पूनिया राज्यवर्धन सिंह राठौड़
सीकर सुभाष महरिया सुमेधानंद सारस्वत
झुंझुनूं श्रवण कुमार नरेंद्र खींचड
अलवर भंवर जितेंद्र सिंह बाबा बालकनाथ
टोंक-स.माधोपुर नमोनारायण मीणा सुखबीर सिंह
करौली-धौलपुर संजय कुमार जाटव मनोज राजौरिया
भरतपुर अभिजीत जाटव रंजीता कोली
अजमेर रिजु भागीरथ चौधरी
श्रीगंगानगर भरतराम निहालचंद चौहान
झालावाड़ प्रमोद शर्मा दुष्यंत सिंह
भीलवाड़ा रामपाल शर्मा सुभाष चंद्र बाहेरी
राजसमंद देवकीनंदन दीया कुमारी
चूरू रफीक मंडेलिया राहुल कस्वां
बांसवाड़ा ताराचंद भगौरा कनकमल कटारा
बीकानेर मदन गोपाल मेघवाल अर्जुन राम मेघवाल
पाली बद्री जाखड़ पीपी चौधरी
जोधपुर वैभव गहलोत गजेंद्र सिंह शेखावत
जालोर रतन देवासी देवजी मानसिंग्राम पटेल
उदयपुर रघुवीर मीणा अर्जुनलाल मीणा
चित्तौडग़ढ़ गोपाल सिंह इडवा चंद्रप्रकाश जोशी
कोटा-बूंदी रामनारायण मीणा ओम बिड़ला
दौसा सविता मीणा जसकौर मीणा
नागौर ज्योति मिर्धा हनुमान बेनीवाल (आरएलपी से गठबंधन)
बाड़मेर मानवेंद्र सिंह कैलाश चौधरी