जयपुर। दैनिक नवज्योति के संस्थापक संपादक और स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी पत्रकारिता पुरस्कार समारोह शनिवार को यहां आयोजित हुआ। इस अवसर पर दैनिक नवज्योति के प्रधान संपादक दीनबंधु चौधरी के जीवन पर लिखित गौरव ग्रंथ का विमोचन भी हुआ। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हाथों नवज्योति जयपुर के पत्रकार रामभजन कुमावत को सम्मानित किया गया।
टोंक रोड पर दुर्गापुरा स्थित होटल रैडिसन ब्लू में 29 जून को आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रहे। अध्यक्षता ऊर्जा एवं जलदाय मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने की। विशिष्ट अतिथि नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल, सूचना एवं जनसंपर्क, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा और जयपुर के महापौर विष्णु लाटा रहे।