अरसे बाद अक्षय खन्ना फिल्म सब कुशल मंगल में गुदगुदाएंगे

अरसे बाद अक्षय खन्ना फिल्म सब कुशल मंगल में गुदगुदाएंगे

अक्षय खन्ना के फैन्स के लिए बेहद ख़ुशी की बात है कि जल्द ही उनकी मनोरंजन से भरपूर फिल्म सब कुशल मंगल बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने जा रही है। हाल ही में अक्षय खन्ना इससे पहले इत्तेफाक, एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर और सेक्शन 375 में रोचक किरदारों में नजर आए थे और सभी फिल्मों में उनके अभिनय की ख़ूब तारीफ भी हुई थी। अक्षय खन्ना अब पूरे परिवार के लिए बनी कॉमेडी फिल्म सब कुशल मंगल में बाहुबली के एक ऐसे रोल में दिखाई देंगे, जिसे आपने पहले कभी नहीं देखा होगा।

हाल ही में कई संजीदा किस्म की फिल्मों में उम्दा अभिनय करने वाले अक्षय एक हल्की-फुल्की कॉमेडी फिल्म में मनोरंजक किस्म का रोल करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। अक्षय के लिए यह फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि इस फिल्म को बनाने में उन्होंने ख़ास भूमिका निभाई है। सब कुशल मंगल की कहानी झारखंड में बेस्ड है, जो साल की सबसे ज्यादा हंसानेवाली फिल्म साबित हो सकती है। इस फिल्म के किरदारों के बीच काफी हल्के-फुल्के क्षण देखने को मिलेगा। सभी उम्र के दर्शकों को लुभाने के लिए इसमें ड्रामा, कॉमेडी और रोमांस का सही मिश्रण रखा गया है।

अक्षय खन्ना पहले ही कह चुके हैं कि यह फिल्म बेहद अच्छे ढंग से लिखी गई फिल्म है और यह एक बेहद अच्छी कहानी है, जिसकी वजह से उन्होंने इस फिल्म से जुडऩे का फैसला किया। प्राची नितिन मनमोहन ने कहा, करण (फिल्म के निर्देशक करण विश्वनाथ कश्यप) ने स्क्रिप्ट के साथ अक्षय को अप्रोच किया था और उन्हें यह स्क्रिप्ट बेहद पसंद भी आई थी। इसके बाद अक्षय खन्ना ने इस फिल्म का प्रस्ताव मेरे पिता (नितिन मनमोहन) के सामने रखा। इस फिल्म का नरेशन सुनने के बाद हमने फौरन तय किया कि हमें ये फिल्म बनानी है। इस फिल्म की कहानी पर अक्षय का विश्वास इतना गहरा था कि उन्होंने ने भी इस फिल्म के साथ प्रस्तुतकर्ता के तौर पर जुडऩे का फैसला लिया।

अक्षय अपनी फिल्मों में अपने किरदारों को बख़ूबी जीने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में सब कुशल मंगल में उत्तर भारत के एक स्थानीय बाहुबली के रोल में भी उन्होंने कमाल किया है। उन्होंने अपनी बाकी फिल्मों से एकदम अलहदा किस्म का किरदार निभाया है, जिसे लेकर दर्शकों को खासा जोश है। उनके लुक से परे हर बार उनकी प्रतिभा ही फिल्म का हाईलाइट होती हैं। उल्लेखनीय है कि जिस अभिनेता ने हाल ही में सेक्शन 375 में एक तेजतर्रार वकील का रोल किया था, वो अब एक छोटे से शहर के बाहुबली के अनोखे किरदार में नजर आएगा। यकीनन उनका यह किरदार भी यादगार साबित होगा।

इस फिल्म के जरिए डेब्यू करने जा रहे प्रियांक शर्मा और रीवा किशन के साथ सतीश शाह, राकेश बेदी, सुप्रिया पाठक भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन करण विश्वनाथ कश्यप ने किया है। इस फिल्म को नितिन मनमोहन के वन-अप मैन एंटरटेनमेंट, अक्षय खन्ना और अभिषेक जगदीश द्बारा प्रस्तुत किया जाएगा। फिल्म 3 जनवरी, 2020 को देशभर में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *