पाक जेल में बंद है राजस्थान का जयसिंह -सजा पूरी करने के बाद भी जेल में रहने की मजबूरी

पाक जेल में बंद है राजस्थान का जयसिंह -सजा पूरी करने के बाद भी जेल में रहने की मजबूरी

जयपुर। करीब 10 वर्षों से पाकिस्तान की मलीर जेल में बंद राजस्थान निवासी जय सिंह आज अपनी ही पहचान को मोहताज हो गया है।
अवैध तरीके से पाकिस्तान में प्रवेश करने की अपनी सजा 1 जनवरी 2018 को पूर्ण कर चुका जय सिंह राष्ट\ीयता व पते के अभाव में अनचाही सजा भुगत रहा है। मानसिक व शारीरिक स्थिति दयनीय होने के कारण वह अपनी पूर्ण पहचान नहीं बता पा रहा है। प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार जय सिंह की उम्र लगभग 35 वर्ष है। बाएं कंधे पर तिल व दाएं गाल पर चोट का निशान है। कद 5 फीट 5 इंच तथा आंखों एवं बालों का रंग काला है। दी गई जानकारी के अनुसार जयसिंह का परिवार पहले उदयपुर जिले में रहता था औऱ उसके बाद अब बड़ा कोटडा मस्जिद के पास अजमेर में रहने लगा है।
जय सिंह का पिता का नाम स्वर्गीय मांगीलाल विक्रम सीमेंट फैक्ट्री में मजदूर बताया गया है। मां का नाम रुक्मण व पत्नी का नाम श्रीमती हेमलता है जो मंदसौर, मध्य प्रदेश की रहने वाली है। पुत्री का नाम सुनीता (5), पुत्र का नाम राजू (7), भाई का नाम जीवन बताया गया है। दो बहने निर्मला एवं ममता हैं। इस व्यक्ति के बारे में कोई भी सूचना अविलंब महानिदेशक पुलिस जयपुर , दूरभाष नंबर 0141 2740 832 अथवा ईमेल पर दी जा सकती है।

राष्ट्रीयता की पहचान के बाद ही हो सकेगी प्रत्यर्पण की कार्रवाई

पाकिस्तानी जेल में बंद भारतीय बंदी की राष्ट्रीयता सत्यापन के बाद ही गृह मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा पाकिस्तान से प्रत्यर्पण हेतु कार्रवाई की जा सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *