जयपुर
श्री महर्षि गौतम समाज जागृति संस्था की ओर से रविवार को चांदनी चौक स्थित बृजनिधि मंदिर में पौषबड़ा एवं गौतम रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। संस्थान अध्यक्ष सुनील सुशीला शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्र की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। कक्षा 10वीं एवं 12वीं में अच्छे अंक लाने वाले प्रतिभाशाली बच्चों को प्रशस्ति पत्र, दुपट्टा और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव प्रहलाद शर्मा, समाज के वयोवृद्ध पूरण जी फागी वाले थे। अध्यक्षता सुनील सुशीला शर्मा ने की। अंजनी कुमार गौतम आर ए एस को गौतम रत्न, तनिष्का, मुकुल, अंकिता और अंतिमा को गौतम गौरव सम्मान दिया गया। मंत्री अशोक शर्मा के अनुसार इसके साथ ही केशव गौतम, नेहा गौतम, पारुल गौतम, अक्षिता गौतम को गौतम प्रतिभा सम्मान से नवाजा गया। इसके अलावा अंकित कुमार शर्मा को महात्मा गांधी हॉस्पिटल एवं कॉलेज में बीएससी, आरआईपी की 2020-21 की फीस जमा कराने का वचन पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर जागृति संस्था के संस्थापक अध्यक्ष रोशन लाल शर्मा, केदार शर्मा, संतोष शर्मा समेत अनेक समाज के लोग उपस्थित थे। इस दौरान समाज के लोगों ने पौषबड़ा प्रसादी का आनन्द लिया।