जयपुर। जयपुर घराने के कथक गुरु हेमंत कुमार जबड़ा का शुक्रवार शाम हार्ट अटैक से निधन हो गया। हेमंतकुमार जबड़ा दिल्ली में जयपुर घराने के कत्थक का प्रचार प्रसार कर रहे थे। हेमंत जयपुर घराने के वरिष्ठ कथक नृत्य गुरु पंडित कन्हैयालाल जबड़ा के बड़े बेटे थे। उनका अंतिम संस्कार सुबह 12 बजे जयपुर त्रिवेणी नगर श्मशान घाट में किया जाएगा।
कथक गुरु हेमंतकुमार जबड़ा का निधन
