राजस्थान में भी ‘छपाक टैक्स फ्री करने की तैयारी

राजस्थान में भी 'छपाक टैक्स फ्री करने की तैयारी

-प्रधानमंत्री को समझना चाहिए देश किस दिशा में जा रहा है

जयपुर। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बाद राजस्थान में फिल्म छपाक को टैक्स फ्री करने की तैयारी है। इसके संकेत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में दिए।

गहलोत ने कहा कि जेएनयू की घटना को देश के इतिहास में मैं बहुत बड़ी घटना मानता हूं कि अगर किसी विश्वविद्यालय के अंदर, यूनिवर्सिटी के अंदर, नकाबपोश जाए, गुंडे जाए, गुंडागर्दी करें, वहां पर आतंक मचा दे, प्रोफेसर्स को, स्टूडेंट यूनियन के नेताओं को पीटे, रॉड से सरिये से और लड़कियों से, उसके बावजूद भी पुलिस एक्शन शुरु ही नहीं करे। ऐसा दृश्य मैंने सुना नहीं कभी देश के अंदर। ये तो तभी संभव है जब आपको ऊपर से शह मिली हुई हो। बगैर शाह के ये संभव नहीं है कि गुंडे लोग जाएं नकाब पहनकर। पहली बार है कि आप कोई एक्शन भी नहीं कर रहे हो, पूरा देश उद्वेलित है, चिंतित है, नई पीढ़ी निराश हो रही है। देश में क्या हो रहा है कोई सोच नहीं पा रहा है, ये स्थिति है।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि छपाक मूवी को टैक्स फ्री मध्यप्रदेश में किया गया है, छत्तीसगढ़ में किया गया है, राजस्थान सरकार भी जल्द ही फैसला कर लेगी। फिल्म के विरोध को लेकर उन्होंने कहा कि मुल्क में जो कुछ हो रहा है अच्छा नहीं हो रहा। प्राइम मिनिस्टर मोदीजी को चाहिए कि वो इस तरफ ध्यान दें। प्रधानमंत्री को समझना चाहिए, देश किस दिशा में जा रहा है। किस प्रकार का माहौल देश में है। हर वर्ग बोलते हुए डर रहा है, क्यों डर रहा है। उम्मीद करता हूं वो इन हालातों को समझेंगे।

ये देश में पहली बार हुआ है कि बिना वित्तमंत्री के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर बजट के लिए उद्योगपतियों से बात कर रहे हैं। उनके ज़ेहन में क्या है, क्या सोचकर ये किया गया, क्या मैसेज देना चाहते हैं देश को, वो तो वो ही बता सकते हैं। पर चर्चा का विषय बना हुआ है ये भी अपने आप में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *