जयपुर प्रवासी संघ का 14वां वार्षिकोत्सव: देश की अर्थव्यवस्था में प्रवासी राजस्थानियों का अहम योगदान- गहलोत

जयपुर प्रवासी संघ का 14वां वार्षिकोत्सव: देश की अर्थव्यवस्था में प्रवासी राजस्थानियों का अहम योगदान- गहलोत

मुम्बई/जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि दूर रहकर भी प्रवासी राजस्थानियों ने अपनी माटी से जुड़ाव बनाए रखा है। किसी भी तकलीफ में मदद के लिए वे हमेशा तैयार खड़े रहते हैं। देश की अर्थव्यवस्था में प्रवासी राजस्थानियों के योगदान पर न केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश को गर्व है।े
गहलोत रविवार को मुम्बई के गोरेगांव में जयपुर प्रवासी संघ के 14वें वार्षिकोत्सव को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान के उद्यमियों ने देश के हर क्षेत्र में नाम कमाया है। आजादी से लेकर अब तक बांगड़, बिड़ला, गोयनका, मित्तल, अग्रवाल, सिंघानिया, बजाज सहित कई घरानों ने भारत की आर्थिक उन्नति में अहम योगदान दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान आज तेज गति से प्रगति कर रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी हर क्षेत्र में बेमिसाल तरक्की की है। उद्योग के क्षेत्र में राजस्थान में बेहतरीन काम हो रहा है। हम ऐसी योजनाएं एवं नीतियां लेकर आए हैं, जिससे उद्यमी आसानी से निवेश कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्थापित हो रही रिफाइनरी और पेट्रो-केमिकल कॉम्प्लेक्स के जरिए 40 हजार करोड़ रुपए का निवेश हो रहा है, जिससे बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

गहलोत ने कहा कि प्रदेश में खनिज के प्रचुर भण्डार हैं और पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं मौजूद हैं। अब राजस्थान की पहचान अकाल और सूखे से नहीं बल्कि तेजी से बढ़ते राज्य के रूप में होती है। सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में हमारी सरकार ने एक से बढ़कर एक फैसले किए हैं, चाहे वह मुफ्त दवा योजना हो या सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं। मुख्यमंत्री ने देश के आर्थिक हालातों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान में हमारा प्रयास होना चाहिए कि जीडीपी कैसे बढ़े और अर्थव्यवस्था कैसे मजबूत हो। उन्होंने कहा कि इन मुश्किल हालातों में भी राजस्थान में औद्योगिक निवेश बढ़ाने के लिए राज्य सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

गहलोत ने समारोह में गुलाब कोठारी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया। राजस्थान फाउण्डेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के व्यक्तित्व एवं कृतित्व का परिचय देते हुए कहा कि उनके पिछले कार्यकाल में राजस्थान में अकाल प्रबन्धन सहित विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन काम हुआ। गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान आज सुशासन की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। कार्यक्रम को आरटीडीसी के पूर्व चेयरमैन राजीव अरोड़ा, जयपुर प्रवासी संघ के संरक्षक दिलीप राठी, संघ के संस्थापक संरक्षक कृष्ण कुमार राठी ने भी संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *