जयपुर। रियल ग्रुप आफ कम्पनीज की टोंक रोड स्थित बीलवा के पास मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 304 फ्लेट्स की आ रही नई योजना अवनी होम्स पर रविवार को पतंगोत्सव और पोषबड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया।
ये योजना चोखी ढाणी के पास है। कार्यक्रम में करीब एक हजार लोगों ने पतंगोत्सव का आनन्द उठाया और कई मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित हुए।
रियल के प्रमोटर विनोद गर्ग के अनुसार इस योजना की स्पॉट बुकिंग पर प्रथम पुरस्कार के रूप में स्कूटी, द्वितीय पुरस्कार 32 इंच एलईडी और तृतीय पुरस्कार के रूप में फ्रीज का आकर्षक ऑफर दिया जा रहा है। 19 जनवरी तक की बुकिंग पर चिमनी और गीजर का स्पेशल ऑफर भी है।