जयपुर। पुलिस थाने के सामने युवक को गोली मारी
मांझी निवासी युवक पर अज्ञात हमलावरों ने किया हमला
गंभीर स्थिति में घायल युवक को जिला चिकित्सालय किया रैफर
नदबई।
भरतपुर जिले में अपराधियों के हौसलें इतने बुलंद है कि, लगातार दूसरे दिन
नदबई कस्बे के मुख्य बाजार में अज्ञात हमलावरों ने महज पुलिस थाने के
सामने एक युवक को अवैध हथियारों से गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने
मौके पर पहुंच घायल को सीएचसी पर भर्ती कराया। बाद में गंभीर स्थिति के
चलते युवक को जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया। घटना के बाद अज्ञात
हमलावर अंधेरे के चलते मौके से फरार हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो गांव मांझी निवासी विजयपाल सिंह पुत्र
निर्भय सिंह मुख्य बाजार में पुलिस थाने के सामने स्थित मिष्ठान भंडार से
मिठाई खरीद रहा। इसी दौरान दो हमलावरों ने अवैध कट्टा से फायर करते हुए
गोली मार दी। जिसके चलते युवक अचेत होकर गिर गया। बाद में पुलिस ने युवक
को सीएचसी पर भर्ती कराया।
मामलें में एडीशनल एसपी परमाला गुर्जर के नेतृत्व में चार अलग-अलग टीम ने
नाकाबंदी कर हमलावरों को पकडने का प्रयास किया। जिले सहित अलवर व हरियाणा
के रास्ते पर नाकाबंदी कराई। हालंाकि, पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले
लिया। जबकि, अन्य आरोपी पकड में नही आ सके। गौरतलब है कि, शनिवार को जिले
के वैर व नगर कस्बे में भी अज्ञात हमलावरों ने दो अलग-अलग युवक की हत्या
कर दी थी। विजयपाल की जयपुर के शिप्रा पथ थाने में हिस्ट्री शीट खुली हुई है।
—