सौगात: प्रदेश की पहली ऑटोमेटिक पार्किंग परियोजना का लोकार्पण

सौगात: प्रदेश की पहली ऑटोमेटिक पार्किंग परियोजना का लोकार्पण

-400 से अधिक वाहनों के लिए पार्किंग सुविधा

-अशोक नगर नाले पर पिछले पांच साल से थी निर्माणाधीन

जयपुर। गुलाबी नगरी जयपुर को यातायात के दबाव से राहत प्रदान करने के लिए गुरूवार को सी-स्कीम में लुहाडिय़ा टावर के सामने स्थित नाले पर पीपीपी मोड पर तैयार करवाई गई पूर्णतया ऑटोमेटिक पार्किंग परियोजना का लोकार्पण स्वायत्त शासन, नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल ने किया। धारीवाल ने अन्य अतिथियों के साथ पार्किंग सिस्टम का बारीकी से निरीक्षण किया और कार पार्किंग का लाइव डैमो भी देखा।
इस पार्किंग का निर्माण पिछले करीब पांच साल से चल रहा था। पिछले करीब एक साल से तो यह बनकर तैयार थी। लगभग 400 से अधिक वाहनों के लिए पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराने वाली यह परियोजना प्रदेश की पहली पूर्णतया ऑटोमेटिक पार्किंग परियोजना है। इस दौरान सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी, विधायक अमीन कागजी, विधायक रफीक खान, आयुक्त नगर निगम जयपुर हैरिटेज एवं ग्रेटर विजयपाल सिंह, आयुक्त राजस्थान आवासन मण्डल पवन अरोड़ा सहित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

यातायात का दबाव होगा कम

नगर निगम जयपुर हैरिटेज द्वारा पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत बनाई गई यह पार्किंग परियोजना प्रदेश की पहली पूर्णतया ऑटोमेटिक पार्किंग परियोजना है। इसमें 400 से अधिक वाहनों की पर्किंग की सुविधा है। दो मंजिला में बनी इस पार्किंग परियोजना का उद्देश्य जयपुर शहर में दिनों दिन बढ रहे यातायात के दबाव को कम करना तथा आमजन को निर्धारित प्रारूप में पार्किंग स्थल पर वाहन खड़ा करने के लिए प्रेरित करना है। इस पार्किंग को नाले के उपर बनाया गया है। शहर के बीचो-बीच स्थित होने के कारण यह पार्किंग स्थल लोगों के लिए काफी सुविधाजनक होगा। शहर के बीच में पार्किंग सुविधा विकसित होने से यातायात के दबाव में भी कमी आएगी।

शहर को मिले 30 नये हूपर

जयपुर शहर की सफाई व्यवस्था को और मजबूती प्रदान करने के लिए नगर निगम के बेडे में 30 नये हूपर शामिल किये गये है। स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने गुरूवार को सी-स्कीम से हरी झण्डी दिखाकर इन हूपरों को रवाना किया। डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के लिए काम मे आने वाले इन हूपरों में गीले एवं सूखे कचरे के लिए अलग-अलग स्थान निर्धारित है। इसके साथ ही घरेलू हारिकारक अपषिष्ट के संग्रहण के लिए इन हूपरों पर लाल डस्टबिन लगाया गया है। स्वच्छता जागरूकता का संदेश प्रसारित करने के लिए सभी हूपरों पर लाउडस्पीकर लगे हुए हंै।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *